Latest News

अखाड़ों में यथाशीघ्र शुरू कराए जाएं स्थायी कार्य-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी


महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं में जुटे मेला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से भेंट कर तैयारियों के संबंध में वार्ता की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 15 मार्च। महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं में जुटे मेला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से भेंट कर तैयारियों के संबंध में वार्ता की। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि महाकंुभ मेले के दौरान देश भर से संत अखाड़ों में पहुंचते हैं। संतों के दर्शन व आशीर्वाद पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी अखाड़ों में पहंुचते हैं। ऐसे में संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अखाड़ों में स्थाई निर्माण कराए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने भी जल्द से जल्द स्थाई कार्य शुरू कराने पर सहमति जताई है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मेला एसएसपी जनमेजय खण्डूरी के साथ हुई बैठक में तय हुआ है कि एक सप्ताह के अंदर अखाड़ों में स्थायी कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि बैठक के दौरान बैरागी कैंप में बने हनुमान मंदिरों को नही हटाए जाने की मांग भी शहरी विकास मंत्री व मेला प्रशासन के समक्ष रखी गयी है। प्रत्येक महाकुंभ के दौरान बैरागी संतों की छावनियां बैरागी कैंप में लगती है। इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसलिए मंदिरों को हटाया जाना उचित नहीं है। आवगमन में बाधक अतिक्रमण को अवश्य हटाया जाए। उन्होंने कहा कि हालांकि महाकुंभ शुरू होने में समय कम रह गया है लेकिन कार्यो में आयी तेजी को देखते हुए उम्मीद है कि सभी कार्य समय पर निपट जाएंगे। मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मंशा देवी मंदिर का सौन्दर्यकरण व मंदिर को जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग को तत्काल ठीक किया जाए। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संतों की भावनाओं के अनुरूप सरकार महाकुंभ को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए कृत संकल्प है। मेले को भव्य व दिव्य रूप से सकुशल संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी। अखाड़ों में होने वाले स्थाई कार्यों को जल्द शुरू करा दिया जाएगा। महाकुंभ के दौरान देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। महाकुंभ आयोजन के लिए कराए जा रहे कार्य जल्द ही धरातल पर दिखाई देने लगेंगे। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हाईवे व सड़कों के काम को समय से पूरा कर लिया जाएगा। अन्य कार्यो को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। इस दौरान महंत अंबिका पुरी, महंत रामरतन गिरी, महंत डोगर गिरी, स्वामी ललितानंद गिरी, दिगंबर बलबीर पुरी, भाजपा नेता नरेश शर्मा मौजूद रहे।

Related Post