Latest News

चमोली में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर रोक


जनपद चमोली में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 31 मार्च तक पूरी तरह से रोक लगा दी है कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मध्येनजर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 मार्च,2020,जनपद चमोली में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 31 मार्च तक पूरी तरह से रोक लगा दी है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मध्येनजर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निरन्तर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखते हुए समीक्षा की जा रही है। विश्व भर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए सोसियल डिस्टेंसिंग की सलाह दी है।जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। इसके चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 में निहित प्रावधानों के तहत आम जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर ट्रैकिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को 31 मार्च तक अनुमति नही दी जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली, बद्रीनाथ वन प्रभाग, केदारनाथ वन प्रभाग, अलकनंदा वन प्रभाग, नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वनाधिकारियों, समस्त उप जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी को किसी भी दशा में पर्यटकों को ट्रैकिंग की अनुमति ना देने को कहा है।

Related Post