Latest News

एसजेवीएन ने रिकॉर्ड तोड़ किया बिजली का उत्पादन : नंदलाल शर्मा


एसजेवीएन के पावर स्टेशनों ने वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के दौरान अब तक का सर्वाधिक संचित 9678 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। जबकि पिछला सर्वाधिक विद्युत उत्पादन एसजेवीएन की ओर से ही वित्तीय वर्ष 2015- 16 के दौरान 9346 मिलियन यूनिट किया गया था।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

देहरादून। एसजेवीएन के पावर स्टेशनों ने वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के दौरान अब तक का सर्वाधिक संचित 9678 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। जबकि पिछला सर्वाधिक विद्युत उत्पादन एसजेवीएन की ओर से ही वित्तीय वर्ष 2015- 16 के दौरान 9346 मिलियन यूनिट किया गया था। एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए एसजेवीएन के कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित क्षमता 2015. 2 मेगावाट है जिसमें 1912 मेगावाट हाइड्रोपावर 97. 6 मेगावॉट विंड पावर तथा 5. 6 मेगावाट की सोलर पावर शामिल है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के 9100 मिलियन यूनिट के लक्ष्य की तुलना में एसजेवीएन के पावर स्टेशनों ने 9678 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आवाहन किया कि कोविड-19 से उत्पन्न हुई संकट की इस घड़ी में देश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए अथक रूप से कार्य करें। वहीं देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के अपर महाप्रबंधक जनसंपर्क अधिकारी आशीष पंत ने एसजेवीएन की तमाम योजनाओं के बारे में बताते हुए एसजेवीएन की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि एसजेवीएन अब थर्मल पावर के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बक्सर में मार्च 2019 में थर्मल पावर परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने इस परियोजना को देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।

Related Post