Latest News

जनपद चमोली में कोविड-19 से बचाव, नियंत्रण एवं तैयारियों हेतु मॉक ड्रिल


भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद चमोली में कोविड-19 से बचाव, नियंत्रण एवं तैयारियों हेतु जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

चमोली 27 दिसम्बर 2022, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद चमोली में कोविड-19 से बचाव, नियंत्रण एवं तैयारियों हेतु जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 अलिन्द पोखरियाल ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान आक्सीजन जनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, औषधि व अन्य उपकरण को सफल परीक्षण किया गया। कहा कि कोविड-19 के नये वैरियंट के कुछ देशो में बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत सीमान्त जनपद चमोली में समयबद्व तैयारी की जा रही है। हालाकि वर्तमान तक इस नये वैरियंट को लेकर भारत वर्ष में किसी भी प्रकार की खतरे की आंशंका नही जतायी गयी है। एसीएमओ डा0 उमा रावत ने अपील करते हुए कहा कि लोग कोविड-19 गाईडलाईन का पालन कर कोरोना से बचे, साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल कोविड-19 जॉच जरूर कराये। एसीएमओ डा0 एम0एस0 खाती ने लोगो से अपील की है सभी लोग बूस्टर डोज अवश्य लगाये।

Related Post