Latest News

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने की भविष्यवाणी, विराट कोहली वनडे मैचों में लगाएंगे शतक?


भारतीय कप्तान विराट कोहली के इसी शतक को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने उनको लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

रिपोर्ट  - 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला ज्यादा दिन खामोश नहीं रह सकता। इस बात को हर कोई जानता है। यही वजह है कि विराट कोहली आइसीसी की वनडे और टेस्ट में रैंकिंग में लंबे समय से नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। वर्ल्ड कप 2019 में लगातार 5 बार अर्धशतक को शतक में बदलने से चूके विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक ठोका। 11 वनडे पारियों के बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस वनडे मैच में विराट कोहली ने 125 गेंदों में 120 रन की पारी खेली। विराट कोहली की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। विराट कोहली के वनडे करियर का ये 42वां शतक था। विराट कोहली अब दुनिया के सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के इसी शतक को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने उनको लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। वसीम जाफर ने बताया है कि विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कितने शतक लगा सकते हैं। एक ट्वीट में वसीम जाफर ने बताया है कि विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 75-80 शतक लगाएंगे।

Related Post