Latest News

थानाध्यक्ष पैठाणी द्वारा ग्राम कोटि, चौंरा व कठुला गरीबों को बाटी खाद्यान्न सामग्री


थानाध्यक्ष पैठाणी,वर्तमान में कोरोना वाय़रस संक्रमण (COVID-19) पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल चुका है, जिस कारण भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 14 अप्रैल तक राज्य को लॉक डाउन किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ीमें, थानाध्यक्ष पैठाणी,वर्तमान में कोरोना वाय़रस संक्रमण (COVID-19) पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल चुका है, जिस कारण भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 14 अप्रैल तक राज्य को लॉक डाउन किया गया है। जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बन्द करने के आदेश पारित किए गये हैं, जिस कारण कई गरीब व असहाय लोग स्वयं के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। जिस क्रम में आज दिनांक 08.04.2020 को थानाध्यक्ष पैठाणी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले गरीब, असहाय जरूरतमंद व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी कर ग्राम कोटि, चौंरा व कठुला में 10 परिवार जो अत्यधिक निर्धन हैं तथा दैनिक मजदूरी करके जीवन यापन करते है तथा लॉक डाउन के दौरान काम न होने के कारण खाद्य सामग्री के लिए चिन्तित थे, उनकी सहायता के लिए पुलिस टीम द्वारा घर-घर जाकर 5-5 किलो आलू एवं अन्य खाद्य सामग्री दी गयी। इसी प्रकार थानाध्यक्ष पैठाणी श्री रविन्द्र सिंह द्वारा अति जरूरतमन्द लोगों को चिन्हित कर सहायता की जाएगी। गरीब, असहाय व्यक्तियों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के इस नेक कार्य की सराहना की ।

Related Post