Latest News

चमोली, जिला रेड क्राॅस सोसाइटी कोरोना संकट में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।


जिला रेड क्राॅस सोसाइटी कोरोना संकट में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। शनिवार को रेड क्राॅस समिति की अध्यक्षा जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रेड क्राॅस सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रेड क्रास के सभी सदस्यों को एक्टिव मोड में रहने तथा बिना किसी के संपर्क में आए कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 11 अप्रैल,2020, जिला रेड क्राॅस सोसाइटी कोरोना संकट में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। शनिवार को रेड क्राॅस समिति की अध्यक्षा जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रेड क्राॅस सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रेड क्रास के सभी सदस्यों को एक्टिव मोड में रहने तथा बिना किसी के संपर्क में आए कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण में सावधानी ही सुरक्षा है। इसलिए रेडक्राॅस से जुड़े सदस्य अपने घरों पर रहकर ही मास्क तैयार कर सकते है और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने घर पर ही वीडियों संदेश बनाकर लोगों को जागरूक कर सकते है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस की टीम में जो सदस्य वाॅल पेंन्टिग करना जानते है, उनसे नगर क्षेत्रों की दीवारों पर कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता से संबधित वाॅल पेंन्टिग कराई जाए। इसमें आर्ट टीचर जो रेड क्राॅस से जुड़े है उनकी मदद भी ली जा सकती है, परन्तु एक स्थान पर एक या दो से ज्यादा लोग न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वाॅल पेन्टिंग के लिए जिला प्रशासन की ओर से जरूरी सामान भी मुहैया कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने रेडक्राॅस के पदाधिकारियों को ब्लड ग्रुप के साथ रक्तदान करने वाले इच्छुक व्यक्तियों, चैकपोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने के इच्छुक सदस्यों तथा ऐसे लोग जिन्हें राशन की कमी है, ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेड क्राॅस सोसाइटी की नजर में अगर कोई ऐसी संस्था है जो कोरोना संकट में कुछ अच्छा कार्य कर सकती है तो उसकी भी जानकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे रेडक्राॅस सदस्यों को होम क्वारेन्टीन किए गए लोगों के संपर्क में आए बिना उन पर नजर रखने एवं नियमित रूप से जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा गांव क्षेत्रों में रहने वाले रेडक्राॅस के सदस्य गांवों को सेनेटाइज्ड रखने के लिए ब्लीचिंग का घोल बनाने में भी मदद करा सकते है। कहा कि सभी ग्राम सभाओं पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग दिया गया है और भी अगर आवश्यकता होगी तो उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा दैनिक आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की समीक्षा भी की। गैस वितरण के दौरान सोसियल डिस्टेसिंग संबधी कुछ शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को प्रत्येक गैस ट्रक के साथ होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जरूरी खाद्य सामग्री की कालाबाजारी न हो इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस किसी भी दुकान में रेट लिस्ट चस्पा नही पाई जाती है उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तत्काल कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान, सीडीओ हंसा दत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 केके सिंह, एसीएमओ डा0 एमएस खाती, रेडक्राॅस के कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार विसनोई, सर्व इन्सटेक्टर राजेन्द्र सिंह कण्डारी आदि उपस्थित थे।

Related Post