Latest News

पौड़ी महिला पुलिस कर्मियो की सराहनीय पहल’’ मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की सेवा कर दी मिसाल


वर्तमान में कोरोना वाय़रस संक्रमण (COVID-19) पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल चुका है, जिस कारण भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य को लॉक डाउन किया गया है, लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निरन्तर 24 घण्टे की ड्यूटी करने के साथ साथ जनता के सभी जरुरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

वर्तमान में कोरोना वाय़रस संक्रमण (COVID-19) पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल चुका है, जिस कारण भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य को लॉक डाउन किया गया है, लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निरन्तर 24 घण्टे की ड्यूटी करने के साथ साथ जनता के सभी जरुरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत घूम रही मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला सड़क किनारे रहकर कूड़े को अपने पास इकट्ठा करती है, जिस पर कोतवाली श्रीनगर में नियुक्त म0उ0नि0 प्रवीना सिदोला, म0उ0नि0 प्रियंका एवं अन्य महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त महिला को कोतवाली श्रीनगर के स्नानागार में ले जाकर उसको स्नान करवाया तथा उसके लिए नये कपड़े खरीदे कर उसको पहनायें गये, नहलानें, धुलवाने के बाद मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला को भोजन करवाया गया। जिसका कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी उत्तराखण्ड पुलिस के इस नेक कार्य की खूब सराहना हो रही है।

Related Post