Latest News

उत्तराखंड में भारी वर्षा होने की चेतावनी।


उत्तराखंड में देहरादून समेत सात जिलों में 19 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

रिपोर्ट  - 

उत्तराखंड में देहरादून समेत सात जिलों में 19 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार से 19 अगस्त तक राज्य भर में भारी बारिस की चेतावनी जारी की है। देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी जिलों के लिये 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 अगस्त से मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ और पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों में भूस्खलन की संभावना जताई है। इस संबंध में राज्य सरकार को बारीकी से निगरानी रखने की गाइडलाइन जारी की गई है। मौमस विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले पर्यटकों-यात्री और मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष रूप से 13 अगस्त से सचेत रहने की सलाह दी जा रही है। राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ ही समन्वय बनाये रखने की भी सलाह दी गई है। सबसे ज्यादा देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल तथा पौड़ी जनपदों के जिला प्रशासन को विशेष एहतियात बरतने के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं।

Related Post