Latest News

रुद्रप्रयाग में सप्ताह में पांच दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।


कोविड-19 टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनपद में छह चिकित्सा इकाईयों में शनिवार व रविवार को छोड़ सप्ताह में अन्य सभी पांच दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 जनवरी, 2023, कोविड-19 टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनपद में छह चिकित्सा इकाईयों में शनिवार व रविवार को छोड़ सप्ताह में अन्य सभी पांच दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एचसीएस मर्तोलिया ने अवगत कराया कि कोविड-19 की दूसरी व प्रिकॉशन डोज से छूटे लोगों का पूर्ण टीकाकरण करवाने के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा में शनिवार व रविवार को छोड़ शेष अन्य दिनों में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविशील्ड, कोवैक्सीन प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कोविड टीकाकरण की दूसरी व प्रिकॉशन डोज लगाने से छूटे नागरिकों से अपना पूर्ण कोविड टीकाकरण करवाने की अपील की है।

Related Post