Latest News

पौड़ी में सामाजिक दूरी एवं नियम समय के अनुपालन पर निगरानी बनाये - जिलाधिकारी


कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लाॅक डाउन समयावधि में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खुले आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान आदि की दुकानों में विक्रेता द्वारा सामाजिक दूरी एवं नियम समय के अनुपालन पर निगरानी बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर जिला पूर्ति अधिकारी के. एस. कोहली ने आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान/निरीक्षण के तहत निर्देशों का अनुपालन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 18 अपै्रल, 2020,कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लाॅक डाउन समयावधि में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खुले आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान आदि की दुकानों में विक्रेता द्वारा सामाजिक दूरी एवं नियम समय के अनुपालन पर निगरानी बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर जिला पूर्ति अधिकारी के. एस. कोहली ने आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान/निरीक्षण के तहत निर्देशों का अनुपालन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का जायजा लिया। जबकि निरीक्षण में कुछ दुकानो में रेट लिस्ट नही पाये जाने पर सब्जी, रासन विक्रेता को चेतावनी दी गई। वही कोट में सस्ते गल्ले की दुकान बंद पाये जाने पर संचालक पर चालान की कार्यवाही की गई तथा कोट में इंडेन गैस वितरक गोदाम का निरीक्षण के दौरान खामी पाये जाने पर संबंधित गोदाम संचालक को नोटिस जारी किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी श्री कोहली ने खाड्यूसैण, कोट, सिरोन्यु, गडखेत आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सस्ते गल्ले एवं बाजारों में खुले परचून के दुकानों में दैनिक उपभोग की वस्तु का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तु पर्याप्त मात्रा में पाया गया। जबकि कुछ दुकानों में संसोधित रेट लिस्ट न पाये जाने पर, तत्काल रेट लिस्ट चस्पा करने की कडी हिदायत दी गई जबकि एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बंद रहने पर चालान किया गया। वही ग्रामीण गैस वितरक गोदाम में खामिया पाये जाने पर गोदाम संचालक को नोटिस जारी किया गया। उन्होने सभी आवश्यक वस्तु विक्रेताओं को लाॅक डाउन अवधि के दौरान निर्धारित समय पर ही दुकान को खोलने तथा सामाजित दूरी का कडाई से अनुपालन कराने को कहा। साथ ही अपने अपने दुकानों में पर्याप्त मात्रा में सब्जी, रसद, आदि सामाग्री रखने को कहा तांकि ग्राहक को एक ही स्थान पर सभी सामान मिल सकें। जिससे वे अधिक लोगों के संपर्क में आने से बच सकेंगा।

Related Post