गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश में 01 माह विशेष अभियान चलाया जायेगा।


हरिद्वार में पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड देहरादून के आदेशानुसार वर्ष 2000 से दिनांक 30.11.2022 तक गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश हेतु दिनांक 01.02.2023 से 01 माह का विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, नगर हरिद्वार एवं उनके सहायतार्थ निहारिका सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक, आॅप्स/ज्वालापुर हरिद्वार को नियुक्त करते हुए जनपद के सभी थाना से पुलिस टीमों को गठन किया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जनपद हरिद्वार में पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड देहरादून के आदेशानुसार वर्ष 2000 से दिनांक 30.11.2022 तक गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश हेतु दिनांक 01.02.2023 से 01 माह का विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, नगर हरिद्वार एवं उनके सहायतार्थ निहारिका सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक, आॅप्स/ज्वालापुर हरिद्वार को नियुक्त करते हुए जनपद के सभी थाना से पुलिस टीमों को गठन किया गया है। अभियान को आरम्भ किये जाने से पूर्व आज दिनांक 31.01.2023 को पुलिस अधीक्षक, नगर हरिद्वार द्वारा नगर नियंत्रण कक्ष हरिद्वार में अभियान हेतु गठित की गयी समस्त टीमों/ए0एच0टी0यू0 की गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा गठित टीमों को अभियान के दौरान पूर्ण मनोभाव एवं लगन/मेहनत के साथ अभियान के मूल उद्देशय की प्राप्ति हेतु सार्थक प्रयास करते हुये अभियान में सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। आज सभी टीम प्रभारियों द्वारा डीसीआरबी हरिद्वार से वर्ष 2000 से दिनांक 30.11.2022 तक ऐसे गुमशुदा बालक/बालिकायें जो वापस नहीं आये हैं उनके विवरण प्राप्त कर लिये गये हैं। दिनांक 01.02.2023 से अभियान प्रारम्भ किया जायेगा।

Related Post