महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल मनाए जाने के दृष्टिगत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस की गोष्ठी


आगामी महाशिवरात्रि कांवड़ के मद्देनजर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में दोनों राज्यों उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 06/02/23 को आगामी महाशिवरात्रि कांवड़ के मद्देनजर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में दोनों राज्यों उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर भारी संख्या में आने वाले कांवड़ यात्रियों के दृष्टिगत दोनों प्रदेशों के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय और रूट डायवर्जन को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों प्रदेशों द्वारा आपसी सहयोग कर सर्दिया कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर सुझाव, और समीक्षा की गई। उक्त गोष्टी में एसपी सिटी बिजनौर, एडीएम बिजनौर, एसपी देहात बिजनौर, एसपी क्राइम उधम सिंह नगर, एसपी काशीपुर, सीओ सिटी हरिद्वार, एसओ श्यामपुर मौजूद रहे।

Related Post