Latest News

रुद्रप्रयाग में सांसद ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद ने कोविड की रोकथाम व बचाव हेतु नवीन पहल की है


गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद स्तर पर की गई तैयारियों हेतु जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की सम्पूर्ण टीम की तारीफ की। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में संसद ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद ने कोविड की रोकथाम व बचाव हेतु नवीन पहल की है, जो कि प्रशंसनीय व अनुकरणीय है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 28 अप्रैल 2020, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद स्तर पर की गई तैयारियों हेतु जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की सम्पूर्ण टीम की तारीफ की। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में संसद ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद ने कोविड की रोकथाम व बचाव हेतु नवीन पहल की है, जो कि प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जनपद के समस्त बॉर्डर्स पर सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मूवमेंट पर निगरानी किआ जा रही है। साथ ही बॉर्डर्स पर पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा कार्मिक मौजूद रहते है। इसके साथ ही मई तक का राशन सभी को पूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। जनपद में अंत्योदय व एन एफ एस ए राशनकार्ड धारकों के अतिरिक्त लगभग 6700 लोगो को राहत किट वितरित की गई है। संस्थागत क्वारन्टीन हेतु जनपद में 25 इकाइयां चिन्हित की गई थी जिनमे 179 लोगो को रखा गया है। 179 में से 114 जनों को 14 दिन के सफलतापूर्वक क्वारन्टीन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज होने वाले लोगो को कोरोना फ्री का प्रमाण पत्र सहित सावधानियों को बताया जाता है। इन लोगो की मॉनिटरिंग सम्बंधित आशा व ग्राम स्तर पर नियुक्त कार्मिक द्वारा निगरानी की जाती हैं । जनपद में अन्य जनपद व राज्यों से लगभग 06 हजार प्रवासी आये है जिनको रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 42 बिंदुओं पर आधारित एक सर्वे कराया जा रहा है। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र नेगी पी पी टी के माध्यम से कोविड 19 हेतु स्वास्थ्य विभाग के कार्यो को विस्तार से बताया। जनपद में सभी कार्मिक, ग्राम प्रधान, , ऐन सीसी,एक्स सर्विसमैन को कोविड 19 का प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही ऐन 95 मास्क, पीपीई किट, ग्लव्स व ट्रीपल लाइट मास्क पर्याप्त मात्रा में है। इससे पूर्व कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में स्थापित कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संसद द्वारा कोविड 19 हेतु स्थापित आईशोलेशन वार्ड, टेंट आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सक कक्ष,व आईसीयू यूनिट सहित सम्पूर्ण चिकित्सालय का निरीक्षण किया। आईशोलेसन अस्थायी टेंट वार्ड में 120 व 60 शैया हैं, वहीं माधवाश्रम चिकित्सालय में 50 बेड का वार्ड व 6 बेड की आईसीयू यूनिट बनाई गई है। निरीक्षण में विधायक श्री भरत सिंह चैधरी, जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल, सीएमओ डा0 एसके झा, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सीडीओ सरदार सिंह चैहान, एडीएम अरविंद पांडेय, डीडीओ मनविंदर कौर आदि मौजूद थे।

Related Post