Latest News

रूद्रप्रयाग रेडक्रास समिति ने संक्रमण से बचाव हेतु जानकारियों का प्रचार- प्रसार किया


,जिलाधिकारी अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास इकाई रूद्रप्रयाग के निर्देशों के क्रम में जनपदीय रेडक्रास समिति द्वारा दिनांक 22 मार्च, 2020 से आतिथि तक जनपद अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में पब्लिक एड्रसिंग सिस्टम लगे सचल वाहन के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारियों का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है, आपदा प्रबन्धन के कार्मिकों द्वारा विभिन्न ग्रामों में ड्राॅन तकनीकी के माध्यम से निगरानी व निरीक्षण भी किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 01 मई 2020,जिलाधिकारी अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास इकाई रूद्रप्रयाग के निर्देशों के क्रम में जनपदीय रेडक्रास समिति द्वारा दिनांक 22 मार्च, 2020 से आतिथि तक जनपद अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में पब्लिक एड्रसिंग सिस्टम लगे सचल वाहन के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारियों का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है, आपदा प्रबन्धन के कार्मिकों द्वारा विभिन्न ग्रामों में ड्राॅन तकनीकी के माध्यम से निगरानी व निरीक्षण भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ध्आपदा प्रबन्धन के सहयोग से जनपद की समस्त एन0एस0एस0, रोबर्स-रेंजर्स, यूथ रेडक्रास, भूतपूर्व सैनिक एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को होम क्वारेंटाईन, आइसोलेसन, काॅन्टक्ट ट्रेसिंग एवं सोसियल डिस्टेसिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है आतिथि तक कुल 11प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से कुल- 324 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारतीय रेडक्रास समिति रूद्रप्रयाग के प्रतिनिधि मुंशी चैमवाल ने बताया कि जिला आपदा प्रबन्धन विभाग रूद्रप्रयाग के सहयोग से स्थानीय स्तर पर कुल 1500 माॅस्क व 300 सेनेटाइजर वितरित किये गये है। भारतीय रेडक्रास राज्य शाखा देहरादून के निर्देशों के क्रम में गरीबध्असहाय एवं जरूरतमंदों को प्रथम चरण में 50 खाद्यान्न किट तैयार कर पात्र व्यक्तियों को वितरित किये गये है। लाॅक डाउन की अवधि में डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। जनपद स्तरीय रेडक्रास समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिंह सर्व इंस्टक्टर, किशन रावत, राहुल, गजपाल, दीपक, कुलदीप, अनिल कुमार मौर्य, द्वारिका एवम प्रवीण कुमार द्वारा लाॅक डाउन की अवधि में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। भारतीय रेडक्रास समिति रूद्रप्रयाग के राज्य प्रतिनिधि मुंशी चैमवाल, कोषाध्यक्ष अनूप सेमवाल, चैयरमेन दीपराज बंगारी, सचिव जसपाल भारती व रविन्द्र सिंह तरवाड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि, भारतीय रेडक्रास समिति रूद्रप्रयाग वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु हर संभव कार्य हेतु तत्पर हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 30 अप्रैल 2020 को जनपद के सुदूरवर्ती विकासखंड उखीमठ की मध्यमेश्वर घाटी के अंतिम गांव रांसी गोण्डार तक कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के ग्राम वासियों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा विकासखंड उखीमठ के मनसूना में भूतपूर्व सैनिक, आंगनवाडी कार्यकत्रियों आदि को कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया।

Related Post