Latest News

टिहरी में होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है।


जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा फैसिलिटी एवं होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। सोमवार को देश के विभिन्न राज्यो से आये 346 लोगो को मुनिकीरेती से उनके गांवों तक पहुंचाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट

टिहरी गढ़वाल 11 मई 2020, जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा फैसिलिटी एवं होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। सोमवार को देश के विभिन्न राज्यो से आये 346 लोगो को मुनिकीरेती से उनके गांवों तक पहुंचाया गया। वहीं जनपद में प्रवेश के दौरान कुल 3683 आगन्तुको की स्क्रीनिंग की गई। आतिथि तक कुल 2066 व्यक्तियों को फैसिलिटी/होम कॉरेन्टीन पर रखा गया है। कोविड संक्रमण के संभावित कुल 41 व्यक्तियों सेम्पल लिए जा चुके है। जिनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की कोई पुष्टि नही हुई है। वही उपजिलाधिकारियों के निर्देशन में ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, राजस्व उपनिरीक्षक, बीआरटी/सीआरटी द्वारा कॉरेन्टीन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जनपद में प्रवेशित कुल 3683 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसी के साथ कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 58693 हो गया है। वही आज जिला प्रशासन द्वारा जनपद से राजस्थान के 13 व्यक्तियों को उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है।

Related Post