Latest News

घंटों एंबुलेंस में तड़पी संक्रमित महिला का मामला मुख्यमंत्री दरबार पहुंचा।


कोरोना संक्रमित महिला को ढाई घंटे तक मेडिकल में भर्ती न करने और एंबुलेंस में तड़पने का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गया है। सीएम कार्यालय की ओर से मामले की जांच जिला प्रशासन को सौंपी गई है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

अलीगढ़ में कोरोना संक्रमित महिला को ढाई घंटे तक मेडिकल में भर्ती न करने और एंबुलेंस में तड़पने का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गया है। सीएम कार्यालय की ओर से मामले की जांच जिला प्रशासन को सौंपी गई है। कहा गया है कि दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। शहर के आगरा रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती महिला में 11 मई को कोरोना की पुष्टि हुई थी।एंबुलेंस की मदद से महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती करने के लिए भेज दिया था।लेकिन मेडिकल के स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग का कोई पत्र न होने पर महिला को भर्ती करने से मना कर दिया था। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप पर महिला को भर्ती किया जा सका । इस दौरान करीब ढाई घंटे तक महिला एंबुलेंस में ही तड़पती रही। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। कहां की जांच उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाए। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि शासन स्तर से जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है।

Related Post