Latest News

होम एवं हाइब्रिड क्वारेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों की निगरानी के लिए शिक्षकों की तैनाती की जाए


जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर होम एवं हाइब्रिड क्वारेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों की निगरानी के लिए शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। अध्यापक कार्यक्षेत्र के नजदीकी क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों की निगरानी करेंगे ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 16 मई, 2020 जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर होम एवं हाइब्रिड क्वारेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों की निगरानी के लिए शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। अध्यापक कार्यक्षेत्र के नजदीकी क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों की निगरानी करेंगे । कोरोना वायरस के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को इंस्टीट्यूशनल, होम एवं हाइब्रिड क्वारेंटाइन किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस बावत निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि कोविड - 19 में तैनात शिक्षकों के अलावा अभी और शिक्षकों की भी तैनाती की जानी है। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत कई स्थानों में फंसे लोग उत्तराखंड लौट रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर शिक्षकों की तैनाती क्वारेंटाइन सेंटर में निगरानी हेतु की जा रही है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।

Related Post