Latest News

प्रवासियों की निगरानी हेतु शासकीय कार्मिकों की तैनाती


शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद की सभी ग्राम सभाओं में आने वाले प्रवासियों की निगरानी हेतु शासकीय कार्मिकों की तैनाती कर दी है। जिले में कुल 610 ग्राम पंचायतें है। इन सभी ग्राम पंचायतों में एक एक शिक्षक/शासकीय कार्मिक की तैनाती की गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 मई,2020, शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद की सभी ग्राम सभाओं में आने वाले प्रवासियों की निगरानी हेतु शासकीय कार्मिकों की तैनाती कर दी है। जिले में कुल 610 ग्राम पंचायतें है। इन सभी ग्राम पंचायतों में एक एक शिक्षक/शासकीय कार्मिक की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने तैनात किए गए सभी शासकीय कार्मिकों को तत्काल अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहने एवं ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए प्रवासी नागरिकों पर नियमित निगरानी रखने के आदेश जारी किए है। शासकीय कार्मिकों के पर्यवेक्षण के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। शासकीय कार्मिकों एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपनी तैनाती की सूचना तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। जोशीमठ ब्लाक के अन्तर्गत विद्यालय विहीन 9 ग्राम पंचायतों में अध्यापक न होने के कारण ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों, शासकीय कार्मिकों एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को आदेश जारी किए है कि गांव में यदि कोई प्रवासी नागरिक होम क्वारेंटाईन के निर्देशों की अवहेलना या उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना संबधित थाना एवं राजस्व उप निरीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही संबधित थाना एवं राजस्व उप निरीक्षकों को दोषी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के भी आदेश जारी किए गए है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

Related Post