Latest News

जिलाधिकारी ने विकासखण्ड घाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को होम क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगों पर नियमित नजर रखने और इसका पालन न करने वाले की सूचना तत्काल संबधित थाना एवं राजस्व उप निरीक्षक को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल उठाकर इन्सीटिटूयशनल क्वारेंटीन करना सुनिश्चित किया जाए। बताया कि प्रत्येक गांव में होम क्वारेंटीन लोगों पर निगरानी रखने के लिए शासकीय कार्मिकों की भी तैनाती की गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 18 मई,2020,गांव लौटे प्रवासी अपने घरों में होम क्वारेन्टाइन का पालन कर रहे या नही, इसकी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने सोमवार को विकासखण्ड घाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने काण्डई, कुरूड़ तथा आसपास के गांवों में होम क्वारेन्टीन लोगों के घर घर जाकर जानकारी ली तथा गांवों में बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटरों में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों को मास्क बांटे गए और होम क्वारेन्टीन किए गए लोगों के घरों पर चेतावनी स्टीकर भी चस्पा कराए गए। विगत कुछ दिनों पहले काण्डई में 16 तथा कुरूड़ में 22 प्रवासी बाहरी प्रदेशांें से अपने गांव लौटे थे। कुरूड में अभी एक व्यक्ति आंगनबाडी केन्द्र में बनाए गए सेंटर में रह रहा है जबकि 21 व्यक्ति अपने घरों पर ही अलग से रह रहे है और होम क्वारेन्टाइन का पालन भी कर रहे है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को होम क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगों पर नियमित नजर रखने और इसका पालन न करने वाले की सूचना तत्काल संबधित थाना एवं राजस्व उप निरीक्षक को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल उठाकर इन्सीटिटूयशनल क्वारेंटीन करना सुनिश्चित किया जाए। बताया कि प्रत्येक गांव में होम क्वारेंटीन लोगों पर निगरानी रखने के लिए शासकीय कार्मिकों की भी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने गांव के स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत भवन आदि स्थानों पर बनाए गए होम क्वारेन्टीन सेंटरों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि जो लोग अपने घरों पर ही अलग रह कर होम क्वारेटीन का पालन कर रहे उनको जबरन घर से न उठाए। लेकिन जो लोग स्वेच्छा से क्वारेंटीन सेंटर में रहना चाहते है उनके लिए सेंटर में भोजन, पानी, शौचायल आदि आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए। स्कूल में क्वारेंन्टीन लोगों के लिए भोजन माता के माध्यम से खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने घर घर जाकर होम क्वारेन्टीन लोगों की भी जानकारी ली। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि जो लोग बाहरी प्रदेशों से अपने घर पहुॅचे है वे हर हाल में होम क्वारेंटीन अवधि तक अपने घर में ही अलग से रहे और होम क्वारेन्टाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। किसी भी दशा में घर से बाहर ना निकले। उन्होंने परिवार के सदस्यों को भी आगाह किया कि वे बाहर से आए सदस्यों से दूरी बनाए रखे और खासी, जुकाम, बुखार या कोई भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। इस दौरान एसडीएम बुशरा अंसारी, नायब तहसीलदार राकेश देवली, ग्राम प्रधान, आशा आदि मौजूद थे। कोविड 19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है और अपनी तरफ से कोई कोर कसर नही छोडना चाहता है। बाहर से अपने गांव-घरों को आए लोगों पर जिला प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है।

Related Post