Latest News

सरकार आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग कर रही है-जिलाधिकारी पौड़ी


होमस्टे, वाहन व गैर वाहन के क्षेत्र में अपना स्वरोजगार संवारने हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे आवेदकों ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के सम्मुख साक्षात्कार दिया। उन्होने आवेदकों की स्वरोजगार के प्रति योजनाओं में रूचि को देखते हुए, उनके व्यवसायिक कार्य के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि सरकार आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग कर रही है, लेकिन आपको दृढ़ संकल्प के साथ अपनी योजनाओं को व्यवसायिक विस्तार देना होगा। बैंकों के साथ अपना तालमेल अच्छा बनाये ताकि अपने साथ आप अन्य खाली हाथों को भी रोजगार दे सकें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 18 मई 2020,होमस्टे, वाहन व गैर वाहन के क्षेत्र में अपना स्वरोजगार संवारने हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे आवेदकों ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के सम्मुख साक्षात्कार दिया। उन्होने आवेदकों की स्वरोजगार के प्रति योजनाओं में रूचि को देखते हुए, उनके व्यवसायिक कार्य के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि सरकार आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग कर रही है, लेकिन आपको दृढ़ संकल्प के साथ अपनी योजनाओं को व्यवसायिक विस्तार देना होगा। बैंकों के साथ अपना तालमेल अच्छा बनाये ताकि अपने साथ आप अन्य खाली हाथों को भी रोजगार दे सकें। साक्षात्कार में होम स्टे के 13 आवेदन में से 12 स्वीकृत व एक अस्वीकृत, वाहन मद में 14 आवेदन में से 11 स्वीकृत व 03 अस्वीकृत तथा गैर वाहन मद में 2 आवेदन में से दोनों स्वीकृत किया। उन्होने गत वर्ष के दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लंबित 9 आवेदकों को अपनी आवेदन पूर्ण करने की 15 दिन का मौका दिया। जनपद मुख्यालय कलक्ट्रेट परिसर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के अध्यक्षता में आज जिला पर्यटन विकास विभाग की ओर से संचालित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की बैठक हुई। उक्त संचालित योजनाओं के तहत अपने भविष्य को संवारने हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे आवेदकों ने जिलाधिकारी एवं उपस्थित गठित समिति के पदाधिकारी को अपनी योजना को लेकर साक्षात्कार दिया। जिसमें दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना हेतु 13 आवेदकों ने आवेदन कर साक्षात्कार दी, जिसमें से 12 आवेदन स्वीकृत की गई। जबकि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वाहन मद हेतु 14 आवेदक ने आवेदन कर साक्षात्कार दी, जिनमें से जिलाधिकारी ने 11 आवेदन को स्वीकृत तथा 3 आवेदन को अस्वीकृत किया। वहीं गैर वाहन मद में 2 आवेदन आया जिसे साक्षात्कार के बाद स्वीकृत किया गया। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी के. एस. नेगी को निर्देशित किया कि अपूर्ण आवेदन को संबंधित आवेदक से 15 दिन के भीतर पूर्ण करवाये तथा अगली बैठक में शामिल करें, प्रयास रहे कि सभी खाली हाथों को स्वरोेजगार मिले। साथ ही उन्होने गत वर्ष के दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लंबित 9 आवेदकों को अपनी आवेदन पूर्ण करने का 15 दिन का मौका दिया। वहीं जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समन्यवय स्थापित कर लंबित प्रकरण को निस्तारित करने में संबंधित का सहयोग करें। इस अवसर पर एलडीएम पौड़ी एन.के. शाह, जीएम डीआईसी मृत्युजय सिह, एआरटीओ आनंद वर्धन सहित संबंधित अधिकारी एवं आवेदक विनोद रावत, देवेन्द्र सिह, शकुन्तला नेगी, दीपक पाण्डेय, सतपाल सिह, संदीप नेगी सहित अन्य आवेदक उपस्थित थे।

Related Post