Latest News

श्रीनगर एवं अजीम प्रेमजी फाउडेशन की सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन जिला प्रशासन के साथ कर रहा


श्रीनगर गढ़वाल एवं अजीम प्रेमजी फाउडेशन अपनी हिस्से की सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन जिला प्रशासन के साथ मिलकर करता रहा है जिसमें स्वेच्छिक शिक्षक मंच श्रीनगर के शिक्षक साथियों ने श्रीनगर नगरपालिका क्षेत्र के अन्तर्गत तहसील राजस्व उप निरीक्षकों के साथ मिलकर अप्रवासी श्रमिकों का सर्वक्षण और वांछित सूचनाओं का संकलन कर निर्धारित प्रपत्रों में यथा समय सूचनाएं उपलब्ध करवाई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर गढ़वाल एवं अजीम प्रेमजी फाउडेशन अपनी हिस्से की सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन जिला प्रशासन के साथ मिलकर करता रहा है जिसमें स्वेच्छिक शिक्षक मंच श्रीनगर के शिक्षक साथियों ने श्रीनगर नगरपालिका क्षेत्र के अन्तर्गत तहसील राजस्व उप निरीक्षकों के साथ मिलकर अप्रवासी श्रमिकों का सर्वक्षण और वांछित सूचनाओं का संकलन कर निर्धारित प्रपत्रों में यथा समय सूचनाएं उपलब्ध करवाई। इसी क्रम में सर्वेक्षण के दूसरे चरण में इन शिक्षक साथियों ने वांछित सूचनाएं यथा बैक विवरण आधार डीटेल आदि उपलब्ध कराये। साथ ही इस कार्य के दौरान शिक्षक साथियों ने अति जरूरतमंदों का चिन्हाकन कर अजीम प्रेमजी फाउडेशन के आर्थिक सहयोग से उनके स्वाभिमान को बनाए रखते हुए रसद सामग्री उपलब्ध करायी गयी। यहां ये उल्लेखनीय है कि रसद साम्रगी वितरण के दौरान चिन्हित परिवार की गरिमा और आत्म सम्मान को बनाए रखा। इसी कार्य के दौरान अजीम प्रेमजी फाउडेशन द्वारा वेवनार द्वारा डां0 कुलदीप (MBBS, MD) कम्यूनिटी मेडिसिन द्वारा कोविड 19 के विषय में आवश्यक जानकारियां प्रदान कर बचाव के तरीकों से अवगत कराया साथ ही अध्यापको की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हे हैड सेनिटाइजर, फेस मास्क, और ग्लबस उपलब्ध कराये। साथ ही पढने पढाने की कोशिश में लगातार शिक्षक साथियों के साथ टेली कान्फ्रेंस और विभिन्न एप के साथ कार्य किया। इस टेली कान्फ्रेंस में बाल साहित्यकार डॉ गुरू वचन सिंह, ह्दय कांत दीवान, सौपान जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी शिव प्रसाद सेमवाल शिक्षकों से जुड़े, इस कार्य में श्रीमान तहसीलदार श्रीनगर सुनील राज जी का मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहा। इस पूरे मिशन में शामिल श्री जगमोहन कठैत गढ़वाल प्रभारी, प्रदीप अंथवाल अजीम प्रेमजी फाउडेशन श्रीनगर, महेश गिरि स्वेच्छिक शिक्षक मंच श्रीनगर, हेम चन्द्र मंमगाई, ब्रजमोहन मेवाड़, मनोजकांत उनियाल, विपिन गौतम, प्रकाश रावत, कैलाश पुण्डीर, श्रीमती आरती पुण्डीर, मुकेश काला, मुकेश गौतम एवं कमलेश जोशी रहे। शिक्षकों की इस मुहिम का सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Related Post