Latest News

पौड़ी में समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित शादी अनुदान योजना की बैठक हुई।


जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल के अध्यक्षता में आज समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित शादी अनुदान योजना की बैठक हुई। जिसमें शादी अनुदान वर्ष 2019-20 के अवशेष 64 पुत्रियों की शादी अनुदान आवेदन स्वीकृत की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 22 मई 2020,जिलाधिकारी गढ़वाल श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के अध्यक्षता में आज समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित शादी अनुदान योजना की बैठक हुई। जिसमें शादी अनुदान वर्ष 2019-20 के अवशेष 64 पुत्रियों की शादी अनुदान आवेदन स्वीकृत की गई। वर्ष 2019-20 में जनपद के कुल 191 पुत्रियों की शादी अनुदान आवेदन स्वीकृत की जा चुकी है। जिनमें से अनुसूचित जाति पुत्री 160 तथा विधवा महिला पुत्री की 31 शादी अनुदान आवेदन शामिल है। कलेक्टेªट परिसर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी गर्ब्याल के अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति, विधवा महिला पुत्रियों की अवशेष सभी 64 शादी अनुदान आवेदन स्वीकृत की गई। जिसमें से 51 आवेदन अनुसूचित जाति पुत्री की तथा 13 आवेदन विधवा महिलाओं की पुत्री की शामिल है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सरकार की महत्वपूर्ण योजना अनुसूचित जाति व विधवा महिला पुत्री शादी अनुदान योेजना के तहत वर्ष 2019-20 जनपद के समस्त क्षेत्रों से 191 आवेदन प्राप्त हुई। जिनके परीक्षण के उपरान्त गठित समिति की बैठक में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में स्वीकृत की गई। गत बैठक में 127 आवेदन तथा आज की बैठक में अवशेष सभी 64 आवेदन स्वीकृत हुई है। उन्होने बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति तथा विधवा महिलाओं की पुत्रियों को दिया जाता है। शादी अनुदान योजना हेतु आवेदन भरने के लिए बीपीएल, अन्तोदय परिवार के सदस्य या मासिक आय 1250 रूपया से कम होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनिता अरोडा, मा0 काबीना मंत्री डा0 हरक सिह रावत के प्रतिनिधि के रूप में सुरेन्द्र सिह गुसांई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post