Latest News

रूद्रप्रयाग में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी निःस्वार्थ भाव से जनता की मदद की जा रही है


कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनता के व्यक्तियों एवं पुलिस कार्मिक को पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग द्वारा किया गया कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित। वर्तमान समय में प्रचलित कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जहां आवश्यक पुलिस प्रबन्धन में नियुक्त रहते हुए पुलिस कार्मिकों द्वारा नियमित रूप से उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं, वहीं पर्दे के पीछे से जनपद रूद्रप्रयाग में निवासरत स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी निःस्वार्थ भाव से जनता की मदद की जा रही है। जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 23 मई, 2020,कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनता के व्यक्तियों एवं पुलिस कार्मिक को पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग द्वारा किया गया कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित। वर्तमान समय में प्रचलित कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जहां आवश्यक पुलिस प्रबन्धन में नियुक्त रहते हुए पुलिस कार्मिकों द्वारा नियमित रूप से उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं, वहीं पर्दे के पीछे से जनपद रूद्रप्रयाग में निवासरत स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी निःस्वार्थ भाव से जनता की मदद की जा रही है। जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो। आईये बात करते हैं जनपद रूद्रप्रयाग के ऐसे ही जनता के 02 कोरोना वाॅरियर्स कीरू- लक्ष्मण सिंह बिष्टः कस्बा रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार में न्यू बिष्ट मेडिकल स्टोर के संचालक लक्ष्मण सिंह बिष्ट द्वारा वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस संक्रमण अवधि में लाॅकडाउन के प्रथम चरण के दौरान स्वेच्छा से आवश्यक दवाईयों की जनपद रूद्रप्रयाग के अन्दर होम डिलीवरी प्रारम्भ करते हुए जरूरतमंद लोगों को कम दामों पर दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा पुलिस विभाग को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत समय-समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी हैं।’ दीपांशु भट्टः पुलिस अधीक्षक, कार्यालय रूद्रप्रयाग के मुख्य गेट के सामने मेडिकोज के संचालक दीपांशु भट्ट द्वारा वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस संक्रमण अवधि में लाॅकडाउन के प्रथम औषधियों आवश्यक दवाईयों की कस्बा रूद्रप्रयाग के अन्दर होम डिलीवरी प्रारम्भ करते हुए जरूरतमंद लोगों को कम दामों पर दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। इनके द्वारा वर्तमान समय में भी जनपद में निवासरत बीमार व जरूरतमंद लोगों की मांग के सापेक्ष देश के विभिन्न हिस्सों व नामचीन अस्पतालों के पर्चों के हिसाब से दवाईयां कस्बा रूद्रप्रयाग तक मंगवाने के उपरान्त लोगों के घरों तक निरन्तर रूप से पहुंचायी जा रही हैं। ये दोनों युवक जनपद रुद्रप्रयाग में एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में सामने आये हैं। इनके द्वारा किये गये नेक व मानवीय कार्यों के फलस्वरूप इनको रूद्रप्रयाग में जनता कोरोना वाॅरियर्स के रूप में पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग नवनीत सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से तिलवाड़ा चैकी में नियुक्त आरक्षी 17 ना0पु0 रुराकेश, जिनको कि कोरोना वायरस संक्रमण से सम्बन्धित पुलिस प्रबन्धन ड्यूटियों हेतु गुलाबराय मैदान में रात्रि की शिफ्ट में नियुक्त किया गया है, इनके द्वारा गुलाबराय मैदान में देर रात को पहुंचने वाले प्रवासियों के विवरण का अंकन कर, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्क्रीनिंग करवाने के उपरान्त प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों के माध्यम से क्वारन्टाइन हेतु भेजा जा रहा है, साथ ही देर रात्रि में आने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये होटल-ढाबों की मदद से भोजन इत्यादि मुहैया करवाया जा रहा है। आगामी दिवसों में भी जनता के व्यक्तियों व पुलिस कार्मिकों को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मानित किया जायेगा।

Related Post