Latest News

आध्यात्म के संस्कारों से स्वयं को पोषित करे पत्रकार - श्रीगोपाल नारसन


उत्तराखंड रूडकी से डिवाइन मिरर के चीफ एडिटर एवं साहित्यकार डॉ. गोपाल नारसन ने ब्रह्माकुमारीज के मीडिया सम्मेलन में कहा कि अपनी कमियों को दूर करने से ही समाज की विसंगतियों को दूर करने की मानसिकता पुष्ट होती है। अच्छे समाचार परोसने के लिए स्वयं को भी उच्च विचारों से भरना होगा। अध्यात्म के संस्कारों से स्वयं को पोषित करना चाहिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड रूडकी से डिवाइन मिरर के चीफ एडिटर एवं साहित्यकार डॉ. गोपाल नारसन ने ब्रह्माकुमारीज के मीडिया सम्मेलन में कहा कि अपनी कमियों को दूर करने से ही समाज की विसंगतियों को दूर करने की मानसिकता पुष्ट होती है। अच्छे समाचार परोसने के लिए स्वयं को भी उच्च विचारों से भरना होगा। अध्यात्म के संस्कारों से स्वयं को पोषित करना चाहिए। तभी सकारात्मक पत्रकारिता बलवती हो सकती है तथा पत्रकारिता के माध्यम से देश का उत्तरोत्तर विकास हो सकता है। नोएडा से आए चेतना मंच के एडिटर आर.पी. रघुवंशी ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए जनसंचार सशक्त माध्यम के साथ उत्प्रेरक का कार्य कर रहा है। मीडिया को अपने समक्ष आ रही चुनौतियों का सामना करते हुए सही दिशा में निर्णय लेना चाहिए। पत्रकारिता के मूल सिद्वंात पैसे कमाने का साधन नहीं बल्कि देश सेवा के हैं। देश और समाज सेवा का अहम माध्यम है। सभ्य संस्कारों की शिक्षा देना, मूल्यों का प्रचार करना, परिवारों में आपसी सौहार्द को मजबूत बनाना ही पत्रकारिता के संस्कार हैं। ब्रह्माकुमारी संगठन के ज्ञान सरोवर में चल रहे मीडिया सम्मेलन के खुले सत्र में मंचासीन अतिथियों के साथ साथ ऑडियंस ने भी खुलकर अपने विचार व्यक्त किये।

Related Post