Latest News

महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है-स्वामी अवधेशानन्द गिरी


जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज ने कहा कि 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के शुरू होने में समय कम रह गया है। सरकार को महाकुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए देश भर से आने वाले संत महापुरूषो व करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 17 अगस्त। जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज ने कहा कि 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के शुरू होने में समय कम रह गया है। सरकार को महाकुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए देश भर से आने वाले संत महापुरूषो व करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। कनखल स्थित हरिहर आश्रम में भेंट करने आए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से महाकुंभ के संबंध में वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है। महाकुंभ में अखाड़ों को छावनी लगाने के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेजी से शुरू करनी चाहिए। देश भर से आने वाले लाखों संत महापुरूषों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छावनियों में सड़क, बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था समय पूर्व होनी चाहिए। इसके अलावा देश दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को भी यातायात, सड़क, बिजली, पेयजल, आवास आदि की उच्च स्तरीय सुविधा दी जानी चाहिए। सरकार को इसके लिए तेजी से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़कों व पुलों के निर्माण में तेजी लायी जाए। 2020 के उत्तरार्ध तक सड़कों व पुलों का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए। क्योंकि 2020 के अक्टूबर माह से देश भर से अखाड़ों के संत महापुरूष हरिद्वार पहुंचना शुरू जाएंगे तथा संतों की छावनियां लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इसलिए समय रहते सभी आवश्यक निर्माण पूरे कर लिए जाने चाहिए। स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ के दौरान होने वाले निर्माण में स्थायी प्रकृति के निर्माण अधिक से अधिक होने चाहिए। ताकि महाकुंभ संपन्न होने के बाद भी स्थानीय जनता व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलता रहे। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि 2021 के महाकुंभ को भव्य व अलोकिक रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की दिव्यता व अलोकिकता का नजारा पूरी दुनिया को देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हरिद्वार महाकुंभ प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ से भी अधिक भव्य और आकर्षक रूप से संपन्न हो। महाकुंभ के दौरान संतों व श्रद्धालुओं की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। संतों व श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं महाकुंभ के दौरान उपलब्ध करायी जाएंगी। स्थानीय जनता व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थायी प्रकृति के निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ शुरू होने से पूर्व सड़कों व पुलों का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मदन कौशिक ने स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज को फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Post