Latest News

क्षत्रिय सम्राट महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान को किया गया याद


क्षत्रिय चेतना मंच शिवालिक नगर का पांचवा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक आदेश चौहान जी ने कहा कि क्षत्रियों का भूतकाल भी गौरवशाली था, वर्तमान भी गौरवशाली है तथा भविष्य भी गौरवशाली रहेगा। साथ ही विधयाक जी ने गंगा जी पर पृथ्वीराज चौहान के नाम पर घाट बनवाने का आश्वासन भी दिया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार क्षत्रिय चेतना मंच शिवालिक नगर का पांचवा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक आदेश चौहान जी ने कहा कि क्षत्रियों का भूतकाल भी गौरवशाली था, वर्तमान भी गौरवशाली है तथा भविष्य भी गौरवशाली रहेगा। साथ ही विधयाक जी ने गंगा जी पर पृथ्वीराज चौहान के नाम पर घाट बनवाने का आश्वासन भी दिया। मंच के अध्यक्ष के पी सिंह ने बहादराबाद तक के क्षेत्र को कुम्भ मेले क्षेत्र में शामिल करने का मुद्दा भी उठाया। उस पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने उततराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही और कहा कि हर क्षत्रिय के घर में हमारे महापुरुषों की फ़ोटो होनी चाहिए। जिससे हमारे बच्चों में उनके बारे में जानने की इच्छा आयेगी और वे भी हमारे पूर्वजों के बारे में जान पाएंगे। आरएसएस के जिला सर संचालक कुवंर रोहताश ने कविताओं के माध्यम से हमारे पूर्वजों के बारे में बताया। इस मौके पर नरेन्द्र सिंह, सुरेश, तरसेम, राकेश, अनुज, डॉ दीपक, पवन, राज सिंह, नागेन्द्र, भारत भूषण, सोम सिंह, सत्यपाल, हरीओम चौहान, पंकज चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Post