Latest News

भारत स्काउट एवं गाइड्स रूद्रप्रयाग की पूरी टीम मैदान में ठटकर लोगों की सेवा में लगी हुई है।


कोविड-19 के इस संकट से निपटने के लिए भारत सरकार लोगों मंे जनजागरूकता लाने के लिए समय समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है। भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स रूद्रप्रयाग की पूरी टीम पूरे मनयोग से मैदान में ठटकर लोगों की सेवा में लगी हुई है। आज भारत स्काउट गाइड की जिला संस्था के पांच सदस्यों ने जिला कमिश्नर शिशपाल रावत के नेतृत्व में नव नियुक्त जिलाधिकारी सुश्री वन्दना चैहान से भेंट कर उनके सम्मान में उन्हें अभिनन्दन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर जिला संस्था द्वारा स्काउट एवं गाइड द्वारा तैयार 200 माॅस्क जिला माॅस्क बैंक में जिला अधिकारी को सौंपे। इस अवसर पर जिला कमिश्नर रावत ने कहा कि इस समय जनपद में 25 से अधिक स्काउट मास्टर, गाइड कप्टैन 75 के लगभग स्काउट एवं गाइड्स वाॅलियंटर्स के रूप में कार्य कर रहे है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 30 मई 2020 कोविड-19 के इस संकट से निपटने के लिए भारत सरकार लोगों मंे जनजागरूकता लाने के लिए समय समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है। भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स रूद्रप्रयाग की पूरी टीम पूरे मनयोग से मैदान में ठटकर लोगों की सेवा में लगी हुई है। आज भारत स्काउट गाइड की जिला संस्था के पांच सदस्यों ने जिला कमिश्नर शिशपाल रावत के नेतृत्व में नव नियुक्त जिलाधिकारी सुश्री वन्दना चैहान से भेंट कर उनके सम्मान में उन्हें अभिनन्दन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर जिला संस्था द्वारा स्काउट एवं गाइड द्वारा तैयार 200 माॅस्क जिला माॅस्क बैंक में जिला अधिकारी को सौंपे। इस अवसर पर जिला कमिश्नर रावत ने कहा कि इस समय जनपद में 25 से अधिक स्काउट मास्टर, गाइड कप्टैन 75 के लगभग स्काउट एवं गाइड्स वाॅलियंटर्स के रूप में कार्य कर रहे है। जिला संस्था की ओर से जनपदीय पीआरओ शीशपाल सिंह पंवार द्वारा कोविड-19 के इस संकट में जनपद में जनसेवा के रूप में किये जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट जनपदीय पीआरओ शीशपाल सिंह पंवार द्वारा स जिला अधिकारी को अवगत कराया गया। जिला संस्था के कार्याें की विस्तृत रिपोर्ट नवनियुक्त जिला अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की। अभी तक स्काउट एवं गाइड द्वारा तैयार लगभग 1000 माॅस्क जनपद में लोगों को बांट दिये गये है। जनपद में माॅस्क निर्माण का कार्य निरन्तर जारी है। स्कूल खुलने पर विद्यालयों में बच्चों को माॅस्क वितरण जिला संस्था की ओर से किया जायेगा। इस अवसर जिला अधिकारी ने जनपद में भारत स्काउट एवं गाइड के कार्यों की प्रसंशा की। उन्होेंने कहा कि क्वारंटाइन संेटरों पर भारत स्काउट एवं गाइड व अन्य वाॅलियंटर ग्रुप के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने हेतु योग व व्यायाम करवाने तथा उनको विभिन्न कार्यों जैसे लेखन, कला, फूलवारी व बागवानी निर्माण में व्यस्त रखने की आवश्यकता है। जिससे उनका वहां पर इन 14 दिनांे में मन लगा रहे जिससे व किसी अवसाद का शिकार न हो। इसके लिए जल्दी वाॅलियंटर ग्रुपों का सहयोग लिया जायेगा। भारत स्काउट एवं गाइड की जिला संस्था ने जिला संस्था ने कहा कि शिक्षा विभाग कई शिक्षक व कर्मचारी भी नियमित कोरोना वारियर्स का कार्य कर रहे है, उनकी सुरक्षा हेतु 100 माॅस्क मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला को भी सौंपे। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री काला ने भी जनपद में भारत स्काउट एवं गाइड के कार्यों की सरहाना की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, डीओसी गाइड शोभा डोभाल, जिला क्वाटर मास्टर मनमोहन भट्ट, ब्लाॅक कमिश्नर ऊखीमठ दीपक नेगी उपस्थित थे। हो चुका है, और जल्दी 200 माॅस्क जिला अधिकारी के माध्यम से जिला माॅस्क बैंक में जमा किये जायेगे। उन्होेंने कहा कि स्काडट टीम जिन जिन क्वरांइटाइन सेन्टर पर जा रहीं है वहां पर स्वयं संसाधनों से फल वितरण का कार्य भी कर भी रहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद में 25 से अधिक स्काउट मास्टर, गाइड कप्टैन 75 के लगभग स्काउट एवं गाइड्स वाॅलियंटर्स के रूप में कार्य कर रहे है। जनपद स्तर पर जिला सचिव एसपी सकलानी, डीओसी स्काउट धनंजय भण्डारी मीडिया प्रभारी प्रदीप राणा, राजेश बिष्ट, विनोद भट्ट, दीपक नेगी, प्रेमसिंह रावत, सोमनाथ पोस्ती, आशा बंगवाल, विनय सेमवाल, आशीष काला, कुलदीप सेमवाल, प्रमोद रावत स्काउट निहाल कुमार, सचिन कठैत, अखिलेश नेगी, अभिषेक गैरोला, सूरज, अमित, सुमित, गौरव बिष्ट, संदीप, रोहित राणा, अभिषेक भट्ट, मोहित, गाइड्स संतोषी नेगी, पल्ल्वी भण्डारी, संतोषी नेगी, अनुष्का नेगी, चन्दा बिष्ट, रिया, अंकिता नेगी, आशिका राणा, अंकिता उनियाल, आस्था, सिमरन, अंजलि शालिनी, काजल कुंवर आदि निरन्तर जनपद के अलग अलग क्षेत्रों निरंतर कार्य कर रहे है।

Related Post