Latest News

कोरोना संकट के चलते पिछले महीने बडी संख्या में प्रवासी नागरिकों की घर वापसी हुई है।


कोरोना संकट के चलते पिछले महीने बडी संख्या में प्रवासी नागरिकों की घर वापसी हुई है। मई महीने में देश के विभिन्न प्रदेशों से जनपद चमोली के 23224 प्रवासी अपने घर पहुॅचे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 01 जून,2020 कोरोना संकट के चलते पिछले महीने बडी संख्या में प्रवासी नागरिकों की घर वापसी हुई है। मई महीने में देश के विभिन्न प्रदेशों से जनपद चमोली के 23224 प्रवासी अपने घर पहुॅचे। जिसमें यूपी से 1189, गुजरात से 397, राजस्थान से 821, मध्यप्रदेश से 97, हिमांचल से 243, दिल्ली से 2093, पंजाब से 620, हरियाणा से 1770, महाराष्ट्र से 534, आन्ध्र प्रदेश से 161, दमनदीप से 22, जम्बू कश्मीर से 19, गोवा से 132, दादार एंड नगर हवेली से 149, तमिलनाडू से 16, पश्चिम बंगाल से 1 तथा बिहार से 7, कर्नाटक से 82, तेलंगाना से 2, अरूणांचल प्रदेश से 2, केरला से 1, छत्तीसगढ से 4, अंडमान निकोबार से 2 सहित कुल 8364 प्रवासी घर पहुॅचे है। इसके अलावा उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं अन्य जनपदों से 14860 प्रवासी अपने घर पहुॅचे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार घर लौटे सभी प्रवासियों की मेडिकल जाॅच के बाद फेसलिटी क्वारेंटीन तथा होम क्वारेंटीन किया गया। मेडिकल टीम प्रतिदिन क्वारेंटाइन व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटी है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लगातार जाॅच के लिए भेजे जा रहे है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए सख्ती से नियमों का पालन भी करवाया जा रहा है। क्वारेंटीन अवधि पूरा करने पर ही घर लौटे प्रवासियों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। अभी भी 457 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टीन और 14917 प्रवासी होम क्वारंेन्टीन में चल रहे है। कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग एवं संबधित अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे है और इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है।

Related Post