Latest News

बचाव एवं नियंत्रण कार्याें में कड़ी निगरानी बनाये रखाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, तथा प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत ने आज जिला मुख्यालय सर्किट हाउस पौड़ी में कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में बचाव एवं नियंत्रण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने जनपद में बचाव एवं नियंत्रण कार्याें में कड़ी निगरानी बनाये रखाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/श्रीनगर/दिनांक 01 जून 2020, प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, तथा प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत ने आज जिला मुख्यालय सर्किट हाउस पौड़ी में कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में बचाव एवं नियंत्रण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने जनपद में बचाव एवं नियंत्रण कार्याें में कड़ी निगरानी बनाये रखाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मा0 मंत्री डा0 रावत ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में आशा वर्करों को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। होम क्वारंटाइन में समयावधी पूर्ण करने वाले लोगों के जांच कर रिलीव करने को भी कहा। जबकि आशाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही अच्छे कार्य को इसी तरह आगे भी बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में चैदहवीं वित्त के धनराशि से ग्राम प्रधानों को सेनेटाइजिंग स्प्रे खरीदने तथा गांवों में सेनिटाइज करने को कहा। जिस हेतु उन्होने जिलाधिकारी को ग्राम प्रधानों के लिए पत्रावली भेजने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने क्षेत्र में डोंगल नटवर्क में आ रही समस्या को लेकर ग्राम प्रधानों शिकायत पर अपर सचिव पंचायती राज को दूरभाष पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। मा0 मंत्री डा0 रावत ने कहा कि आत्म निर्भर भारत योजना के तहत 5 किग्रा चावल एवं एक किग्रा दाल प्रति यूनिट निशुल्क बाहर से आये प्रवासियों को खाद्यान उपलब्ध कराने में कोताही न बरते। कहा कि ऐसे प्रवासी जिनके कार्ड नही है उन्हे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों के द्वारा चिन्हिकरण कर खाद्यान उपलब्ध कराये। कहा कि कोई भी व्यक्ति खाद्यान से बंचित नही रहना चाहिए। मा0 मंत्री डा0 रावत ने श्रीनगर मेडिकल काॅलेज की समीक्षा करते हुए कहा कि सैंपल जांच में तेजी लाने हेतु स्टाफ की भर्ती करें। जिस हेतु उन्होने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना एवं सीएमओं को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासियों को श्रीनगर में नियम अवधी तक क्वारंटीन कराने के उपरान्त ही गांव को भेजे। जिस हेतु उन्होने जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी श्रीनगर को निर्देशित करने को कहा। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाकों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा की जानकारी लेते हुए, अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। तथा एसीएमओ को क्षेत्र में भ्रमण निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधा को सुव्यवस्थित बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि थलीसैण ब्लाक के गांवों को चिन्हिकरण करते हुए क्षेत्र में सेब, अखरोट, अनार आदि के पैदावारी को विकसित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जबकि मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषि, उद्यान, वन, मत्स्य, पशुपालन आदि विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कार्य करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, राज्यमंत्री दर्जाधारी ए.एस. असवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज बहुखण्डी, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार, सीओ वंदना वर्मा, एसीएमओ डा0 रमेश कुंवर, डा0 आशीष गुसाई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post