Latest News

धनसिंह रावत ने थलीसैण भ्रमण कर, संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण कार्यो का जायजा लिया।


श्रीनगर/दिनांक 03 जून 2020,प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, तथा प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक थलीसैण के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर, कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण कार्यो का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

थलीसैण/पौड़ी/श्रीनगर/दिनांक 03 जून 2020,प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, तथा प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक थलीसैण के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर, कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण कार्यो का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होने करीब 12 हजार अधिक मास्क वितरण कर, लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी एवं चिकित्सकों के बताये नियमों का पालन करने को कहा। उन्होने कहा कि श्रीनगर विधान सभा के अन्य ब्लाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क वितरित किया जायेगा। भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मा0 मंत्री डा. रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बूंगीधार, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय उंफरैखाल में निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थओं को जायजा लिया। निरीक्षण में उपस्थित चिकित्सकों को रोगियों की बेहतर स्वास्थ्य उपचार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 के दृष्टिगत सामाग्री उपलब्ध करायी गई है। आशा वर्कर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराये जा रहे है। मा0मंत्री डा. रावत ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय उंफरैखाल के परिसर में वृक्षारोपण किया।

Related Post