Latest News

हिंदी फ़िल्म की इस अदाकारा की कुछ अलग ही थी बात, मात्र 9साल की उम्र से बनाना शुरू किया कैरियर


अभिनेत्री नूतन का जन्म 4जून 1936 को हुआ था। 6बार फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली पद्मश्री नूतन ने मिस इंडिया का खिताब भी जीता था।

रिपोर्ट  - à¤¨à¤°à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° पंडित

अभिनेत्री नूतन का जन्म 4जून 1936 को हुआ था। 6बार फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली पद्मश्री नूतन ने मिस इंडिया का खिताब भी जीता था। नूतन सिने जगत की अदाकार, डायरेक्टर और प्रड्यूसर शोभना समर्थ की बेटी थीं। नूतन 9साल की उम्र से करने लगी थी एक्टिंग। 04 जून 1936 को मुंबई में जन्मी नूतन का असली नाम नूतन समर्थ था, नूतन ने अपने कैरियर में 70 फिल्में कीं, वह निर्माता-निर्देशक कुमार सेन समर्थ की बेटी थीं, समर्थ ने नूतन को नौ साल की उम्र में अपनी फिल्म ‘नल-दमयंती’ में बाल कलाकार के रूप में प्रस्तुत किया था। नूतन की प्रमुख फिल्मों में बंदिनी, कन्हैया, छलिया, अनाड़ी, मैं तुलसी तेरे आंगन की, बारिश, मंजिल, पेइंग गेस्ट, कर्मा, सौदागर शामिल हैं, नूतन ने न सिर्फ अपनी अदाकारी से छाप छोड़ी बल्कि उस समय में अपनी बोल्डनेस का भी लोहा मनवाया, उनकी मृत्यु 1991 में हुई।

Related Post