Latest News

टिहरी DM ने प्रथम एक्टिव सर्विलांस की कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है।


कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत होम कॉरेन्टीन/कॉरेन्टीन केंद्रों में रह रहे प्रवासियों के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत इत्यादि लक्षण होने पर उनकी पहचान किए जाने हेतु जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रथम एक्टिव सर्विलांस की कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी, 05 जून (सूचना): कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत होम कॉरेन्टीन/कॉरेन्टीन केंद्रों में रह रहे प्रवासियों के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत इत्यादि लक्षण होने पर उनकी पहचान किए जाने हेतु जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रथम एक्टिव सर्विलांस की कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रथम एक्टिव सर्विलांस का कार्य 10 जून तक करवाया जाएगा। जोलाधिकारी ने कहा की प्रथम एक्टिव सर्विलांस की कार्रवाई चिकित्सा विभाग के तहत संपादित करने हेतु आशा, आशा की निगरानी आशा फैसिलिटेटर तथा आशा फैसिलिटेटर की निगरानी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा की जाएगी। बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाडी कार्यकत्री, आंगनवाडी कार्यकत्री की निगरानी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की निगरानी बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिलाधिकारी ने सर्विलांस की कार्रवाई की कार्यवाही 10 जून तक करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Related Post