Latest News

अयोध्या मामले की आज सीबीआई कोर्ट में दूसरे दिन भी हुई सुनवाई


अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में शुक्रवार को सीबीआइ कोर्ट में दूसरी सुनवाई हुई। बता देकि इस मामले के आरोपी पवन पांडेय, 1992 में शिवसेना के अध्यक्ष रहे थे, कोर्ट पहुंचे। उसके बाद संतोष दुबे, गांधी यादव गजानन संयासी पहुंचे।

रिपोर्ट  - à¤¨à¤°à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° पंडित

अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में शुक्रवार को सीबीआइ कोर्ट में दूसरी सुनवाई हुई। बता देकि इस मामले के आरोपी पवन पांडेय, 1992 में शिवसेना के अध्यक्ष रहे थे, कोर्ट पहुंचे। उसके बाद संतोष दुबे, गांधी यादव गजानन संयासी पहुंचे। कोर्ट ने कार्रवाही शुरू हुई, सबसे पहले गांधी यादव के बयान दर्ज हुए, कोर्ट ने सभी आरोपियों से उनका पक्ष जानने के लिए एक हजार से अधिक प्रश्न तैयार कराए हैं, जो सभी आरोपियों से व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पूछे जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ देर बाद राम विलास वेदांती भी सीबीआइ कोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें अब मंगलवार की तारीख मिली है। कोर्ट में हाजिरी लगाने के बाद राम विलास वेदांती वापस लौट गए। इस दौरान राम विलास वेदांती ने मीडिया से कहा, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर जब अपना निणय लिया, जिसके बाद सारे मुकदमें खत्म हो जाने चाहिए, मुझे आश्चर्य है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट क्यों कर रहा है, लेकिन न्यायाधीशों ने बुलाया है, उनके बुलावे पर आया हूं,  मैंने पहले भी कहा और कल भी हाजिरी में कहा था कि वहां पहले कोई मस्जिद थी ही नहीं, आज भी मैं यही कहूंगा। ।

Related Post