Latest News

राजकीय विशेष गृह के बच्चों की नई जिन्दगी की शुरुआत हो: डा0 ललित नारायण


‘मां चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट‘ के तत्वावधान में ‘द नेचर फाऊण्डेशन‘ सोसायटी‘ द्वारा रोशनाबाद स्थित राजकीय विशेष गृह में नाबालिग बच्चों को जूट के थैले, सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार ‘मां चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट‘ के तत्वावधान में ‘द नेचर फाऊण्डेशन‘ सोसायटी‘ द्वारा रोशनाबाद स्थित राजकीय विशेष गृह में नाबालिग बच्चों को जूट के थैले, सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने कहा कि संस्था द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं। हमारी भी यही कोशिश है कि अब ये बच्चे अपने घर परिवार में वापस जाएं तो बुरी आदतों को छोड़कर एक नयी जिंदगी जीयें और आत्मनिर्भर बनें। मां चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के परमाध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि ‘द नेचर फाऊण्डेशन‘ सोसायटी द्वारा मां गंगा जी एवं मां चण्डी देवी जी की भव्य पेंटिंग्स घाटों पर बनावाई गई हैं। जो एक सार्थक पहल है। बच्चों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है। समाज के हर वर्ग को सिलाई, कढ़ाई पेंटिंग्स, ध्यान और योग के प्रशिक्षण की भी जरूरत है। हरिद्वार शहर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए संस्था द्वारा जूट के थैले बनवाए जाएं ताकि विशेष गृह के बच्चों को रोजगार प्रारम्भ करने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने विशेष गृह के बच्चों के लिए सिलाई मशीनें भेंट की और कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे भी संस्था का सहयोग करते रहेंगे। राजकीय विशेष गृह के अधीक्षक प्रशान्त कुमार शर्मा ने कहा कि क्रिमिनल बनकर कोई पैदा नहीं होता, ये तो हालात होते हैं। जिन्हें सुधारा जा सकता है और उनके हालातों को सुधारने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘द नेचर फाऊडेशन सोसायटी‘ जैसा संरक्षक जब बच्चों के साथ है तो अवश्य ही ये बच्चे बाहर जाकर अच्छा कार्य करेंगे। बच्चों द्वारा विशेष गृह के सभी गृह के सभी कमरों एवं दीवारों पर विशेष भव्य कलाकृतियां बनाई गई हैं, जो कि सराहनीय है। ‘दे नेचर फाऊण्डेशन सोसायटी‘ की अध्यक्ष किरन भटनागर ने कहा कि सीमित साधनों एव संसाधनों की परवाह ना करते हुए संघर्ष और उत्साह के साथ हमारी संस्था जुझारू टीम के साथ कार्य कर रही है। अपने परिवार के लिए तो सभी कार्य करते हैं। ऐसे बच्चों को उच्चतम प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हम लगातार प्रेरित कर रहे हैं। गरीब, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना भी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। मां गंगा जी एवं मां चण्डी देवी जी के आशीर्वाद से हम अपने प्रयासों में सफल होते रहेंगे, ऐसी हमारी आशा है। इस दौरान संस्था की सचिव शिवांजलि, उप सचिव अमिता, कोषाध्यक्ष रूपाली, मोहित तोमर, पंकज रतूड़ी, राजकुमार मिश्रा, सोनू कुमार, कैलाश तिवारी, मोहित राठौर, विकास बिष्ट, राजेंद्रपाल, धर्मेन्द्र बिष्ट आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post