Latest News

रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों को मिलने वाले बजट का उपयोग करने का निर्णय लिया है।


स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 हेतु ग्राम स्तर पर आवश्यक गतिविधि संचालित कराने हेतु ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों को मिलने वाले बजट का उपयोग करने का निर्णय लिया है। इसके ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण उप समितियां वर्ष 2019-20 के अवशेष बजट का कोविड-19 गतिविधि में उपयोग कर पाएंगी व वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु स्वीकृत 31.70 लाख के बजट का उपयोग भी कोविड-19 गतिविधि में हो पाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 05 जून 2020 स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 हेतु ग्राम स्तर पर आवश्यक गतिविधि संचालित कराने हेतु ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों को मिलने वाले बजट का उपयोग करने का निर्णय लिया है। इसके ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण उप समितियां वर्ष 2019-20 के अवशेष बजट का कोविड-19 गतिविधि में उपयोग कर पाएंगी व वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु स्वीकृत 31.70 लाख के बजट का उपयोग भी कोविड-19 गतिविधि में हो पाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. झा ने बताया कि ग्राम स्तर पर कोविड-19 की गतिविधियों को सुद्ढ़ बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि इसके तहत जहां आशाओं को प्रोटेक्शन किट, सैनेटाईजर उपलब्ध कराया जा चुका है वही शीघ्र ही सभी आशाओ को इन्फ्रा थर्मामीटर उपलब्ध कराये जायेगंे। साथ ही जनपद में कोविड-19 की गतिविधियों का ग्राम स्तर पर त्वरित व प्रभावी संचालन करने के लिए ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण उपसमितियों को मिलने वाले बजट का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि इसके तहत जहां इन समितियों को वर्ष 2019-20 के अवशेष बजट का कोविड-19 गतिविधियों में उपयोग करने की अनुमति दी गयी है वही जनपद में 634 ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण उप समितियों के लिए वर्ष 2020-21 हेतु स्वीकृत 31.70 लाख का बजट प्राप्त होते ही ग्राम स्तरीय इन समितियों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. झा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पैनी निगरानी रखी जा रही है। उन्होने बताया कि इसके तहत जनपद स्तर पर गठित मोबाइल मेडिकल टीमों द्वारा संस्थागत क्वाराटीन संेन्टरो में नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसके तहत सभी संस्थागत क्वाराटीन केन्द्रो में रहे अथवा रह रहे सभी 1215 की नियमित स्क्रीनिंग की गयी है। साथ ही ग्राम निगरानी समितियों के देखरेख संचालित हाइब्रीड केन्दों में निरन्तर स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। इसके तहत अव तक 444 हाईब्रीड केन्द्रों में 2707 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी जिनमें से जखोली में सर्वाधिक 211 हाईब्रीट केन्दों में 1344 व्यक्तियों की, अगस्त्यमुनि में 148 केन्द्रों के 980 लोगों की व ऊखीमठ ब्लाॅक के 85 हाईब्रिड केन्द्रों में 383 व्यक्तियों की स्क्रिनिंग की गई।

Related Post