Latest News

टिहरी जिलाधिकारी ने वीसी कक्ष से स्वान नेटवर्क के माध्यम से अधिशासी अधिकारियों की एक बैठक ली।


जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय वीसी कक्ष से स्वान नेटवर्क के माध्यम से समस्त नगरपालिकाओं/नागरपंचायतो के अधिशासी अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं/पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पालिका क्षेत्रों में बंदी के दौरान वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी, 06 जून जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय वीसी कक्ष से स्वान नेटवर्क के माध्यम से समस्त नगरपालिकाओं/नागरपंचायतो के अधिशासी अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं/पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पालिका क्षेत्रों में बंदी के दौरान वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे। इस हेतु आवश्यक स्प्रे मशीन खरीदने के लिए जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं को 2-2 व नगर पंचायतों को 1-1 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी सोडियम हाइपोक्लोराइट को खरीद कर रख लें। ताकि सफ्ताह में एक दिन के बाजार बंदी रूटीन के दौरान वृहद स्तर पर सेनीटाइज़ेशन का कार्य कराया जा सके। इसके अलावा नगर पालिकाओं से सटे छोटे-छोटे कस्बों में भी सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं । आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पालिका क्षेत्र में जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर व पेम्पलेट, पालिका के वाहनों में ऑडियो वॉइस इत्यादि के द्वारा प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों, पार्क, किराना स्टोर इत्यादि जगहों पर हैंडवाश मशीने लगवाने के निर्देश दिए है। कहा की इस कार्य में सभी अधिशासी अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। वहीं एनयूएलएम के तहत गठित समूह को मास्क बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सेनीटाइज़ेशन का कार्य कल रविवार से ही वृहद स्तर प्रारम्भ कर दे साथ ही सैनिटाइजेशन कार्य के दौरान फोटोग्राफ्स लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर अनिवार्य रूप से साझा करेंगे। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, नगर पालिकाओं/पंचायतों के ईओ उपस्थित थे।

Related Post