Latest News

जनपद में संचालित रिलायंस जियो कंपनी के कार्यो की समीक्षा की।


चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को जनपद में संचालित रिलायंस जियो कंपनी के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने संचार सुविधा से वंचित गांव क्षेत्रों में प्राथमिकता से संचार सेवा वहाल करने के निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को जनपद में संचालित रिलायंस जियो कंपनी के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने संचार सुविधा से वंचित गांव क्षेत्रों में प्राथमिकता से संचार सेवा वहाल करने के निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे गांव क्षेत्र जहाॅ अभी तक किसी प्रकार के नेटवर्क की सुविधा नही है उन गांव क्षेत्रों को सबसे पहले जियो नेटवर्क से जोडा जाए और जो गांव अब तक रिलायंस जियो नेटवर्क से कनेक्ट हो चुके है उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध करें। जिलाधिकारी ने बताया कि अनुसूया, रूद्रनाथ, पुलना, भ्यूडांर, घांघरिया, घेस, हिमनी, नीती, मलारी इत्यादि क्षेत्रों में सालभर तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की बडी संख्या में आवाजाही रहती है और यहाॅ पर कोई भी नेटवर्क सुविधा न होने के कारण लोगों को खासी परेशानी होती है। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में प्राथमिकता पर कनेक्टिविटी दी जाए। जिलाधिकारी कहा कि कुछ क्षेत्रों से शिकायतें मिली है कि क्षेत्र में रिलायंस के टाॅवर तो लगे है परन्तु अभी नेटवर्क नही आ रहा है। उन्होंने कपंनी के अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों में भी शीघ्र संचार सेवा वहाल करते हुए शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। नीति वैली में सर्वे के लिए कंपनी को बीआरओ से अभी तक अनुमति न मिलने पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही कंपनी को इसकी एनओसी दिलाई जाएगी। मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जहाॅ भी जियो फाइबर विछाने का कार्य पूरा हो चुका है वहाॅ पर सड़क को पूरी तरह से ठीक कराना सुनिश्चित करें। ताकि बरसात के सीजन में समस्या न हो। रिलायंस जियो कंपनी के मैनेजर प्रतीक राणा ने अवगत कराया कि जिले में 105 टाॅवर लगाए जा चुके है। पहाडी क्षेत्र होने के कारण कुछ गांव टाॅवर से कनेक्ट नही हो पा रहे है। ऐसे गांवों को माइक्रावेव से कनेक्टिविटी देने का कार्य जारी है। बताया कि घाट ब्लाक के सुतोल, सीक चक गेरी, पेरी, प्राणमति, कनोल गांवों में अक्टूबर तक, पोखरी ब्लाक के सेरा, मालकोटी क्षेत्र में सितंबर तक, दशोली ब्लाक में रूद्रनाथ, अनुसूया, स्यूण, गाडी, गौणा, निजमुला दुर्मि सैंजी, हुडुंग लगा सैंजी, पगना, ईराणी पाणा में 15 जुलाई तक, जोशीमठ ब्लाक के नीती, गमशाली, बाम्पा, फरकिया, गुरगुटी, कुरकुटी, मलारी, महरगांव, कोषा, जेलम, जुम्मा, गरपक, द्रोणागिरी, पुलना, भयूंडार क्षेत्र में अक्टूबर तक जियो नेटवर्क वहाल किया जाएगा। वही देवाल ब्लाक में झलिया, हरमल, उदयपुर, तोर्ती, ब्लाण, पिनाउ, बहतरा, हिमनी, घेस, सरमाता, रूईसाण में सिंतबर तक फाइबर विछाने का कार्य पूरा किया जाएगा। नारायणबगड में जाख लगा सैंज, खतौली, सुनभी, भुलक्वाडी ग्वाड, भटियाणा, मोली लगा कोट, कोधरा, पैना में जुलाई तक नेटवर्क सेवा वहाल की जाएगी। गैरसैंण ब्लाक के रायकोट, लाटूगैर, लखण, माईथान में भी जुलाई तक कार्य पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर रिलायंस कंपनी के इंजीनियर अर्जुन सिंह नेगी भी मौजूद थे।

Related Post