Latest News

सड़क सुरक्षा कार्याक्रम में यातायात पुलिस व ARTO की टीम ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ।


ओवर स्पीड, बाईक स्टंटिंग, आदि) की व्यापक जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु चलाई जा रही स्कीम गुड सेमेरिटन व ट्रैफिक आई एप की विस्तृत जानकारी दी गयी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जिला विधक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में आज दिनांक 09.09.2023 को संस्कृत महाविद्यालय मे आयोजित 'सड़क सुरक्षा कार्यक्रम' में यातायात पुलिस उत्तरकाशी एवं एआरटीओ की टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढाया गया, इस दौरान छात्र/छात्राओं को ट्रैफिक नियम (बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना, तीन सवारी, ओवर स्पीड, बाईक स्टंटिंग, आदि) की व्यापक जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु चलाई जा रही स्कीम गुड सेमेरिटन व ट्रैफिक आई एप की विस्तृत जानकारी दी गयी। कल 08 सितंबर को यातायात व एआरटीओ की टीम द्वारा हरिसिंह राजकीय इण्टर कॉलेज गंगोरी मे छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

ADVERTISEMENT

Related Post