Latest News

विश्व योग दिवस के अवसर पर इस बार लोग अपने घरों में ही योग व प्राणायाम करेंगे।


विश्व योग दिवस के अवसर पर इस बार लोग अपने घरों में ही योग व प्राणायाम करेंगे। साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा। आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस है, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत वे घर पर ही योग व प्राणायम करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 18 जून 2020 विश्व योग दिवस के अवसर पर इस बार लोग अपने घरों में ही योग व प्राणायाम करेंगे। साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा। आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस है, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत वे घर पर ही योग व प्राणायम करें। उन्होंने इस दौरान साफ-सफाई, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर के इस्तेमाल सहित अन्य जरूरी ऐतिहात बरतने को भी आवश्यक बताया। प्रतिवर्ष 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस आशय की जानकारी देते हुय जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ राजीव वर्मा ने बताया कि इस वर्ष लोग अपने घर के आंगन व छत पर सभी नियमों का पालन करते हुय योग करें, साथ ही अपनी सेल्फी लेकर ग्रुप में अपलोड करें। जिला प्रशासन द्वारा फेसबुक में पेज बनाया गया है जिसमे पब्लिक अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते है। ड्रोन के माध्यम से कवरेज की जाएगी

Related Post