Latest News

कर्णप्रयाग निवासी कु0 तुनजा को रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा तत्काल ब्लड देने से ओपरेशन हो सका


उपनिरीक्षक अभिसूचना राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि, उनके जानने वाले किसी पुलिसवाले बन्धु के परिजन हेतु B+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है। यह सूचना इनके द्वारा प्रभारी आशुलिपिक, पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग को नोट करायी गयी। इस सूचना को प्रभारी आशुलिपिक द्वारा जनपद पुलिस कार्मिकों हेतु तैयार किये गये WhatsApp groups तथा जनपद स्तर पर सक्रिय अन्य WhatsApp groups को तत्काल मदद के दृष्टिगत भेजा गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज दिनांक 20 जून 2020 को उपनिरीक्षक अभिसूचना राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि, उनके जानने वाले किसी पुलिसवाले बन्धु के परिजन हेतु B+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है। यह सूचना इनके द्वारा प्रभारी आशुलिपिक, पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग को नोट करायी गयी। इस सूचना को प्रभारी आशुलिपिक द्वारा जनपद पुलिस कार्मिकों हेतु तैयार किये गये WhatsApp groups तथा जनपद स्तर पर सक्रिय अन्य WhatsApp groups को तत्काल मदद के दृष्टिगत भेजा गया। इस सूचना को पढ़कर आरक्षी #दीपक_पिलंगवाल, जो कि वर्तमान समय में पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग के वाहन का संचालन करते हैं, उनके द्वारा जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग पहुंचकर मैसेज में दिये गये जरूरतमन्द व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर वार्ता की गयी। ज्ञात हुआ की कर्णप्रयाग निवासी कु0 तुनजा (उम्र 17 वर्ष)के पैर में किसी कारणवश गांठ बन गयी थी, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग लाया गया था, व डाॅक्टरों द्वारा आपरेशन की सलाह देते हुए 02 यूनिट B+ ब्लड ग्रुप की व्यवस्था किये जाने हेतु परिजनों को सूचित किया गया। आरक्षी दीपक_पिलंगवाल द्वारा स्वेच्छा से 01 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया तथा 01 यूनिट की व्यवस्था परिजनों द्वारा अपने स्तर से करवायी गयी। रक्तदाताओं द्वारा दिये गये इस महादान से बालिका के परिजनों द्वारा तहेदिल से आभार प्रकट किया गया है। तथा पुलिस विभाग द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही का आभार प्रकट किया गया है।

Related Post