Latest News

बाबा रामदेव ने कोरोना की कोरोनिल नाम की दवा लॉन्च की


योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा करते हुए कोरोनिल नाम की दवा लॉन्च की। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार पतंजलि योग पीठ में योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा करते हुए कोरोनिल नाम की दवा लॉन्च की। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले। उन्हें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई को तैयार कर ली गई है। पतंजलि योगपीठ के प्रमुख बाबा रामदेव ने इस दवा को लॉन्च करते हुए क्लिनिकल ट्रायल में इसके सफल परिणामों का दावा किया है। रामदेव की कंपनी पंतजलि ने कोरोनिल नाम की दवा लॉन्च की है। योग गुरु रामदेव ने बताया, 'हमने पहली आयुर्वेदिक क्लीनिकली कंट्रोल, रिसर्च और ट्राय बेस्ड दवाई तैयार की है। हमने एक क्लीनिकल केस स्टडी और क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल चलाया है। हमने पाया कि इससे 69 फीसदी मरीज 3 दिन में ठीक हो गए और 7 दिन में पूरी तरह से रिकवर हो गए।'

Related Post