Latest News

टिहरी में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की एक महत्पूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।


जिला कार्यालय में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की एक महत्पूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में गर्भावस्था के दौरान शिशु के लिंग की जांच के उपरांत अबार्शन के बढ़ते मामलो पर जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की गर्भावस्था के दौरान लिंग परीक्षण की सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000 हज़ार रुपये की धनराशि पुरुस्कार।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 29 जून 2020, जिला कार्यालय में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की एक महत्पूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में गर्भावस्था के दौरान शिशु के लिंग की जांच के उपरांत अबार्शन के बढ़ते मामलो पर जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की गर्भावस्था के दौरान लिंग परीक्षण की सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000 हज़ार रुपये की धनराशि पुरुस्कार के रूप में दी जाएगी साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा की गर्भावस्था में लिंग परीक्षण करवाना कानूनन अपराध है। जिसमे लिंग परिक्षणकर्ता चिकित्सक व परीक्षण करवाने वालो को दंडित करने का प्राविधान है। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त केमिस्ट स्टोर/ दवाखाना संचालकों की एक बैठक प्रथक से बुलाई जाए। इसके साथ ही एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए हैं जिसमें बिना चिकित्सक के परामर्श के एमटी पिल टेबलेट के विक्रय पर पाबंदी एवं रिकॉर्ड कीपिंग बिंदुओं को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति को समय-समय पर मेडिकल स्टोरों व अल्ट्रा सोनोग्राफी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। इस हेतु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समिति के सदस्यों के पहचान पत्र भी निर्गत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सलाहकार समिति के सदस्यों से संबंधित सूचना जनपद के सभी पुलिस थानों को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि निरीक्षण के दौरान कोई समस्या आड़े न आने पाए। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों आशाओं वह आंगनवाडी कार्यकत्रियों को भी एमटीपी पर मुस्तैदी से कार्य करने हेतु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएससी से गर्भपात से संबंधित प्रकरणों के आंकड़ों को प्रत्येक 15 दिन के भीतर सीएमओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में समिति द्वारा स्वामी राम हिमालयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेणेश्वर में अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालन हेतु चिकित्सक के परिवर्तन व स्मृति नर्सिंग होम घनसाली के अल्ट्रासाउंड केंद्र के पंजीकरण और नवीनीकरण पर भी सकारात्मक सहमति बनी। बैठक में बताया गया कि जनपद में लिंगानुपात का वर्तमान में 945 है। इस वर्ष अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक 2885 मेल व 2727 फीमेल शिशुओं ने जन्म लिया है। बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एल० डी० सेमवाल, सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉक्टर अमित राय, डॉ० निधि सिंह गायनेकोलॉजिस्ट डीएच बौराड़ी, डॉ० बनीश्री पति, डीजीसी क्राइम वीरेंद्र सिंह रावत, जिला समन्वयक हिमांशु रावत, समिति के सदस्य सुशील बहुगुणा, एनजीओ के प्रतिनिधि अरणाय रंजन आदि उपस्थित थे।

Related Post