Latest News

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, समग्र शिक्षा, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा से सम्पादित क्रिया कलापों पर चर्चा


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मंे विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमंे नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, समग्र शिक्षा, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा से सम्पादित क्रिया कलापों पर चर्चा की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 गुरूवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मंे विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमंे नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, समग्र शिक्षा, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा से सम्पादित क्रिया कलापों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयी शिक्षा को आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय, बोर्ड परीक्षा परिणाम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, विद्यालयों में निर्माण कार्य, बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, खेल सामाग्री, बच्चों को दी जाने वाली स्कूल ड्रेस, किताबें, बैग, जूते, मिड डे मील आदि को लेकर क्रमवार समीक्षा की। बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक कर बोर्ड परीक्षा में कम प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों पर फोकस करने, पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने, सेंपल पेपरों के माध्यम से तैयारी करवाने तथा नियमिति टेस्ट लेने, जनवरी-फरवरी में प्री बोर्ड करवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को और निखारने हेतु हर ब्लॉक में एक-एक लाइब्रैरी भी बनाई जा रही है, जिसमें बैठकर बच्चे अध्ययन कर सके। इसके अलावा इण्टर कालेज के छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में रोस्टर बनाकर विजिट करवाने तथा संयुक्त रूप से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित करवाने के निर्देश दिये गये।

Related Post