Latest News

हरिद्वार व शांतिकुंज जनपद के 21 स्कूलों के 218 विद्यार्थी रहे शामिल


गायत्री तीर्थ में पाँच दिवसीय स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण व जाँच शिविर का गुरुवार को सम्पन्न हो गया।

रिपोर्ट  - 

गायत्री तीर्थ में पाँच दिवसीय स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण व जाँच शिविर का गुरुवार को सम्पन्न हो गया। इस शिविर में भारत स्काउट गाइड का एक अलग जिला के रूप में मान्यता प्राप्त शांतिकुंज जनपद एवं हरिद्वार जनपद के 21 स्कूलों के 102 स्काउट्स एवं 116 गाइड्स ने भागीदारी कीं। तो वहीं प्रशिक्षण व जांच शिविर में राज्य की ओर से राज्य संगठन आयुक्त वीरेन्द्र सिंह, जिला आयुक्त (पौड़ी) मदन मोहन जोशी, जिला मुख्यायुक्त (शांतिकुंज जनपद) श्री सीताराम सिन्हा, जिला संगठन आयुक्त (शांतिकुंज जनपद) श्री मंगलसिंह गढ़वाल, एलएम जोशी, सुमेगा आहुजा, कविता आदि सहित कुल 25 प्रशिक्षक नियुक्त किये गये थे। पाँच दिन तक चले इस तृतीय सोपान शिविर में स्काउट्स व गाइड्स को कला कौशल बढ़ाने के साथ-साथ फर्स्ट एड, इस्टीमेशन, व्हीपिंग, वीपी-6 व्यायाम, टेण्ट निर्माण, पायनियरिंग आदि का विधिवत् प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने कैम्प फायर के अंतर्गत गढ़वाली, राजस्थानी नृत्यों से खूब तालियाँ बटोरी, तो वहीं राष्ट्र भक्ति गीतों से प्रतिभागियों में राष्ट्र प्रेम को और अधिक मजबूत किया। शांतिकुंज जनपद के स्काउट्स- देवस्य, प्रखर, अभिनव, सत्या, हर्ष आदि द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका को खूब सराहना मिली। सृष्टि, मेघा, गीतिका आदि गाइड्स द्वारा नृत्य ने सभी को मन मोह लिया। इसके अलावा शिकरपुर, बहादराबाद, लण्ढ़ौरा, लक्सर, गैंडीखाता आदि के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण जाँच शिविर के आयोजक मण्डल के मंगल सिंह गढ़वाल ने बताया कि तृतीय सोपान के इस शिविर में हरिद्वार जनपद व शांतिकुंज जनपद के 21 विद्यालयों के कुल 218 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पाँच दिन तक स्काउट्स व गाइड्स ने विभागीय पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। इस दौरान बच्चे राष्ट्र प्रेम व सेवा के प्रति उत्साहित रहे।

Related Post