Latest News

युवा महोत्सव में छाये एस.एम.जे.एन. के युवा


ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज में सम्पन्न हुए ‘युवा-महोत्सव’ में कार्यक्रमों में एस.एम.जे.एन. काॅलेज के विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। युवा महोत्सव में भारत फर्श से अर्श तक शीर्षक कहानी लेखन प्रतियोगिता में छात्रा अपराजिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार 19 दिसम्बर, 2023 । ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज में सम्पन्न हुए ‘युवा-महोत्सव’ में कार्यक्रमों में एस.एम.जे.एन. काॅलेज के विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। युवा महोत्सव में भारत फर्श से अर्श तक शीर्षक कहानी लेखन प्रतियोगिता में छात्रा अपराजिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि मेक इन इंडिया शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता में अर्शिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल लोक गायन प्रतियोगिता में काॅलेज की आरती व चारू ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रो. बत्रा ने उक्त सफलता के लिए महाविद्यालय की डाॅ. अमिता मल्होत्रा को भी धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने विजेता प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि ललित कलाओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें अत्यन्त गुणवत्ता पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, श्रीमती रूचिता सक्सेना, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, ने समस्त विजयी व प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Related Post