Latest News

देहरादून में कार्यान्वयन समिति की संबंधित अधिकारियों के साथ सूक्ष्म बैठक आयोजित की गई।


20 सूत्री कार्यक्रम को अधिक प्रभावशाली बनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि 20 सूत्री कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें 25 मदों की रैंकिंग लगातार की जा रही है किंतु अभी भी कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

देहरादून, दिनांक 30 जून 2020:। उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) नरेश बंसल द्वारा 20 सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की संबंधित अधिकारियों के साथ सूक्ष्म बैठक आयोजित की गई। बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम को अधिक प्रभावशाली बनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि 20 सूत्री कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें 25 मदों की रैंकिंग लगातार की जा रही है किंतु अभी भी कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो 20 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल नहीं हैं। जिसके लिए 20 सूत्री कार्यक्रम द्वारा अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल करते हुए लगभग 204 मदों/ संकेतको का फ्रेमवर्क बनाया गया है जो संबंधित विभागों को अनुमोदन हेतु भेजा गया है। साथ ही सभी जिलाधिकारियों से सुझाव हेतु भी इसे प्रेषित किया गया है। सभी जनपदों के जिलाधिकारियों/ मुख्य विकास अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा तथा पूर्व संरंचित राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम पर चर्चा किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। गए बैठक में सुशील कुमार निदेशक एवं विभागाध्यक्ष 20 सूत्री कार्यक्रम, गीतांजलि शर्मा गोयल उपनिदेशक 20 सूत्री कार्यक्रम तथा जे सी चंदोला वरिष्ठ शोध अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Post