Latest News

बिहार में बाढ़ से किसानों का बुरा हाल, नदी,नालों की समय से सफाई होती तो फसलें बच सकती थी


बिहार में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं अभी कुछ ही दिन हुए थे धान की बुवाई को कि अचानक से बारिश ने पूरे खेतों को तालाब में बदल दिया covid-19 की वजह से बिहार के सभी किसान मजदूर काम छोड़कर अपने गांव में हैं।

रिपोर्ट  - à¤¬à¤¿à¤¹à¤¾à¤° से राजीव सिंह की रिपोर्टर "आल न्यूज़ भारत"के लिए

बिहार (सिवान बड़हरिया प्रखंड) विभिन्न प्रखंडों में हल्की बारिश नें ही खेतों को तालाब बना दिया है। बिहार में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं अभी कुछ ही दिन हुए थे धान की बुवाई को कि अचानक से बारिश ने पूरे खेतों को तालाब में बदल दिया covid-19 की वजह से बिहार के सभी किसान मजदूर काम छोड़कर अपने गांव में हैं। ऐसे में उनका एकमात्र सहारा खेती ही हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के किसानों का कहना है कि यह हालात सरकार की लापरवाही की वजह से है उनका कहना है कि यदि यहां के नदी, नालों और पुलों का रखरखाव, साफ-सफाई अच्छे से होते तो पानी की निकासी अच्छे से होती और हमारे फसलों को डूबने से बचाया जा सकता था।

Related Post