Latest News

जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों पूर्ण तैयारी के साथ बैठक


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जिला योजना, खनन न्यास, एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ एवं अनटाइड फण्ड से विभागों को आंवटित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 08 जनवरी, 2023, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जिला योजना, खनन न्यास, एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ एवं अनटाइड फण्ड से विभागों को आंवटित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक ली। कतिपय विभागीय अधिकारियों के द्वारा आधी अधूरी सूचना दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनके कार्याें को आचार संहिता से पहले शुरू करना सुनिश्चित कर लें। जिला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत कतिपय विभागों की कम वित्तीय प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में गुणवत्ता के साथ प्रगति लाते हुए तत्काल धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विभागों ने आवंटित धनराशि के सापेक्ष 80 प्रतिशत से कम खर्च किया है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाय। जिलाधिकारी ने खनन न्यास, एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ एवं अनटाइड फण्ड के अन्तर्गत विभिन्न विभागों को आंवटित धनराशि के सापेक्ष कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों का विवरण, उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ्स् सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने क्रमवार सभी विभागों के क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण, सुरक्षा दीवार, सुलभ शौचालय, स्कूल शौचालय, छत मरम्मत, सिंचाई नहर पुर्ननिर्माण, स्कूल सुरक्षा दीवार, चिकित्सा उपकरण, नैनो पैकेजिंग यूनिट, पैदल पुलिया निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए लम्बित कार्यों को जनवरी अन्त तक पूर्ण करने तथा जिन कार्यों में द्वितीय किश्त जारी की जानी है, उसका प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Related Post