Latest News

बेरोजगार व्यक्तियों को स्वयं का रोजगार करने हेतु अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना संचालित है।


उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम द्वारा जनपद में निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लि, सिख, इसाई, जैन, पारसी एवं बौद्ध एवं बौद्ध) के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वयं का रोजगार करने हेतु अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत ₹20000 से 10 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 01जुलाई 2020-उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम द्वारा जनपद में निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लि, सिख, इसाई, जैन, पारसी एवं बौद्ध एवं बौद्ध) के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वयं का रोजगार करने हेतु अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत ₹20000 से 10 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है । इस योजना के अंतर्गत 25% अनुदान निगम द्वारा दिया जाता है एवं 15% लाभार्थी अंश आवेदक के द्वारा स्वयं वहन किया जाता है तथा शेष धनराशि बैंक के द्वारा बैंक ऋण के रूप में दी जाएगी। इस योजना अंतर्गत आवेदक की आयु 30 जून 2020 तक 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 250000 से अधिक ना हो ना हो। जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदोरिया ने जनपद के निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक-युवतियों को सूचित किया है कि इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के इच्छुक पत्र व्यक्ति अपना आवेदन विकास खंड कार्यालय में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी पदेन जिला प्रबंधक, उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम, सिविल लाइन अस्पताल मार्ग नरेंद्र नगर में 31 जुलाई 2020 तक स्वयं अथवा डाक के माध्यम माध्यम से जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक प्रबंधक के मोबाइल नंबर 97593 16739 पर भी संपर्क किया जा सकता है। आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र ( तहसीलदार द्वारा प्रदत्त मान्य होगा), आयु के प्रमाण हेतु हाई स्कूल का प्रमाण पत्र या परिवार रजिस्टर की नकल, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र (मस्जिद, गुरुद्वारा एवं चर्च द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र या तहसील द्वारा प्रदत्त मान्य होगा), मूल निवास/स्थाई निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आवेदकों का चयन जनपद स्तर पर गठित समिति के द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए आवेदकों को पृथक से सूचित किया जाएगा।

Related Post